Showing posts with label wine shops. Show all posts
Showing posts with label wine shops. Show all posts

Thursday, April 6, 2023

सुंब में वाइन शॉप का खुलना: क्या पड़ेंगे प्रभाव???


 एक्साइज डिपार्टमेंट द्वारा बनाई गई नई शराब नीति के अंतर्गत सुंब में भी एक वाइन शॉप टेंडर हो गया जो कि 22 लाख रुपए तक गया। सांबा शहर में कई वाइन शॉप होने के बावजूद भी सांबा में और वाइन शॉप दी गई जिनमें सुंब भी एक प्रमुख जगह है। अगर हम इस के बारे में बात करें तो यह वाइन शॉप लगभग 8 पंचायतों को कवर करती है जिसमें गौरन, सोड़म, ब्लेतर, पटियारी, कारड़, तलूर, आमली, समलाह हैं और एक बहुत बड़ी आबादी का प्रतिनिधित्व करती हैं (तकरीबन 30 से 40,000)। वाइन शॉप खोलने से अब इन लोगों को तकरीबन अपने घर में ही शराब उपलब्ध हो जाएगी। इससे पहले उन्हें शराब लेने के लिए सांबा में जाना पड़ता था या दयालाचक में उनको शराब मिलती थी। कहने का मतलब यह है कि पहले उनको शराब लेने के लिए पहले गाड़ी में बैठ कर सुंब से सांबा  या  दयालाचक जाना पड़ता था और गाड़ी जो है वह टाइम टाइम पर चलती है, तो पहाड़ी इलाकों के लोग जिसमें कारड, रयोर, प्यूर, नंड, जटाह, बेलियां, सोडम, जीड, हंडड, दाबनू, सूर,  मंनसूर के लोग जोकि बहुत दूर से आते थे वह सांबा जाने में संकोच करते थे। और खुद सुंब के लोग भी इतना उद्यम नहीं कर पाते थे पर अब उनको यह चीज घर पर भी उपलब्ध मिलेगी। सुंब के लोगों ने इसका काफी विरोध किया है और उनका कहना है कि वह सुंब के इलाके में वाइन शॉप को नहीं खुलने देंगे। यहां पर हम आपको बताते चलें कि सुंब का जो इलाका है यह मुख्यता तौर पर खेती-बाड़ी पर ही निर्भर करता है और जिस प्रकार से आजकल मौसम का मिजाज हैं तो खेती-बाड़ी से जीवन यापन करना बहुत ही मुश्किल है। उनका कहना था कि उनके बच्चों को रोजगार चाहिए क्योंकि खुद तो उनके पास रोजगार नहीं है और खेतीबाड़ी से जो कुछ बचता है सब अपने बच्चों को ही पाल रहे हैं। लेकिन अब यहां पर वाइन शॉप खुल जाने से मुख्य तौर पर युवा इसकी प्रति आकर्षित होंगे और पहले वह 16 से 20 किलोमीटर दूर सांबा होने के कारण वहां पर जा नहीं पाते थे और जब अब उनको घर पर ही शराब उपलब्ध होगी तो वह उसको पीने में संकोच नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि इससे लोगों का जीवन यापन करने के लिए जो पैसे का प्रबंध है उसमें भी गड़बड़ हो सकती है और युवाओं की पढ़ाई में भी फर्क पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए वह इसको खोलने के विरोध में जोरदार प्रदर्शन करेंगे। 


Thursday, March 30, 2023

Tuesday, April 13, 2021

वाइन शॉप ट्रेडर्स एसोसिएशन की तरफ से आज जम्मू में किया गया विरोध प्रदर्शन: रोड ब्लॉक भी किया गया


 वाइन शॉप ट्रेडर्स एसोसिएशन की तरफ से आज जम्मू में विरोध प्रदर्शन किया गया और इसी के साथ रोड ब्लॉक भी किया गया। वाइन शॉप ट्रेडर्स एसोसिएशन की तरफ से यह कहना था कि गवर्नमेंट द्वारा जो पाल्सी बनाई गई है जिसमें उनके 30 से 40 साल पुराने लाइसेंस कैंसिल कर दिए गए हैं वह चाहते हैं कि इस पॉलिसी में सुधार किया जाए और उनके लाइसेंस रद्द नहीं किए जाएं। उनके साथ से चेंबर ऑफ कॉमर्स के एंड इंडस्ट्री के गौरव गुप्ता भी थे उनका कहना था कि आज का प्रोटेस्ट तो बस एक सिर्फ ट्रेलर है जो आने वाले टाइम में और ज्यादा उग्र रूप धारण करेगा।

Sunday, April 11, 2021

जम्मू कश्मीर में शराब की दुकान में ही रहेंगी 3 दिन के लिए बंद

 


जम्मू कश्मीर वाइन शॉप ट्रेडर्स एसोसिएशन ने एक फैसला लेते हुए 3 दिन के लिए अपनी वाइन शॉप्स को बंद रखने का फैसला किया है यह फैसला उन्होंने जो सरकार की उनकी तरफ पालिसी है उसके विरोध में किया है। इसमें सरकार ने जितने पुराने लाइसेंस हैं वह सारे रद्द कर दिए हैं और नए तरीके से इ-आक्शन से लाइसेंस दिए जाएंगे। इसी के विरोध में उन्होंने 3 दिन के लिए अपनी वाइन शॉप्स बंद रखने का फैसला लिया है उनका कहना यह है कि उनकी यह स्ट्राइक आगे भी बढ़ सकती है

Wednesday, March 10, 2021

428 वाइन शॉप के लिए प्रपोजल। जिला सांबा में 25 पॉइंट। जतवाल, सुबं, नड, सपवाल और न्यू बस स्टैंड साम्बा का एरिया भी शामिल।

 


428 वाइन शॉप के लिए प्रपोजल। जिला सांबा में 25 पॉइंट।  जतवाल, सुबं, नड, सपवाल और न्यू बस स्टैंड साम्बा का एरिया भी शामिल। जिला  साम्बा के 25 पॉइंट में से 15 पहलेे से ही हैैं और 10 नयी जगह पर वाइन शॉप खोलनेे का प्रपोजल है।

https://drive.google.com/file/d/10WqBk412BA6HKVKLYwfe-rjLPJvD_UC8/view?usp=drivesdk

Friday, February 26, 2021

Major setback to wines shops owners of Jammu; High Court J&K hs canclled their licenses and now Supreme Court also dismissed the case



 Major setback to wines shops owners of Jammu; High Court J&K hs canclled their licenses and now Supreme Court also dismissed the case.