Saturday, November 5, 2022

रख अम्ब टाली गांव में कैडिला फार्मास्युतिकल्स, इंद्रशील काका-बा एवं कला-बुध पब्लिक चेरीटेबल ट्रस्ट और संजीवनी हेल्थकेयर हॉस्पिटल के सौजन्य से निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन





सिडको, सांबा स्थित कैडिला फारमास्युटीकल्स, कंपनी की सी. एस. आर. शाखा इंद्रशिल काका-  बा एवं कला-बुध पब्लिक चेरीटेबल ट्रस्ट और संजीवनी हेल्थकेयर हॉस्पिटल के संयुक्त संयोजन में सांबा ब्लॉक के रख अम्ब टली गांव में दिनाक 5 नवंबर को एक नि:शुल्क मेडिकल एवं दवाई वितरण कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का उद्घाटन डीडीसी सदस्य श्री सुभाष भगत द्वारा किया गया।

इस मौके पर श्री सुभाष भगत ने बताया की गांव में इस प्रकार का आयोजन पहली बार हुआ है, जिसमे गांव के 400 से अधिक मरीजों को फायदा हुआ है। श्री भगत ने इंद्रशील काका बा ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ. भरत चंपानेरिया को एक आवेदन पत्र दिया गया जिसमे उन्होंने रख अम्ब टाली मिडल  स्कूल को एक मॉडल स्कूल बनाने का प्रस्ताव रखा। साथ साथ गांव के अन्य विकास कार्यों जैसे की पानी का बोरवेल, सोलर लाइट, आंगनवाड़ी बिल्डिंग आदि सुविधाओं के लिए राशि आवंटित करने का भी प्रस्ताव रखा। दो सोलर स्ट्रीट लाइट मौके पर ही लगाई गई।

इस कैंप में हड्डी रोग, कान, नाक, गला रोग, नेत्र रोग, स्त्री रोग, एवं जनरल रोग विशेषज्ञों की सेवाएं मुहैया कराई गई। रख अम्ब टाली के साथ साथ अगल बगल के पांच गांव के मरीजों ने कैंप की सेवाओं का लाभ लिया। कुल मिलाके 400 मरीजों को मुफ्त सलाह एवं दवाइया मुहैया कराई गई।

कैंप के दौरान जांच मे जो मरीज को अधिक चिकित्सा की आवश्यकता होगी उसकी चिकित्सा एवं सर्जरी का पूरा खर्चा इंद्रशील काका बा एवं कला बुध पब्लिक चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा उठाया जायेगा। 

इंद्रशील काका बा ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ. भरत चांपानेरीया ने इस मौके पर बताया कि, " कैडिला फार्मास्यूटीकल्स एवं इंद्रशील काका-बा ट्रस्ट  सांबा ब्लॉक के गांवों के बहु आयामी विकास के लिए संकल्पबद्ध हैं। ट्रस्ट एवं कंपनी द्वारा सांबा ब्लॉक के चक नानक, बढेरी, मंढेरा, रख अम्ब टली और लंगत गांवों को  गोद लिया गया है और इस गांवों में स्वास्थ्य, पर्यावरण, इन्फ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा, रोजगार, महिला सशक्तिकरण  आदि विषय के क्षेत्र में कार्यरत है।  हम आनेवाले समय में इस कार्यों में और तेजी लाने का प्रयास जारी रखेंगे।"

अहमदाबाद स्थित कैडिला फार्मास्युटिकल्स देश की अग्रिम औषध निर्माता कंपनी है और कंपनी इंद्रशील काका-बा एवं कला-बुध पब्लिक चेरीटेबल ट्रस्ट के माध्यम से देश के तीन राज्यों के 21 गांवों में सी एस आर कार्यक्रम चला रही है। कंपनी के सांबा स्थित प्लांट के माध्यम से ब्लॉक के 500 युवा ओं  को रोजगार प्राप्त होता है!

इस कैंप के आयोजन को सफल बनाने में कैडिला सांबा की टीम के साथ साथ गांव के सरपंच श्री विनोद कुमार, डीडीसी रमेश कुमार, पंचायत सदस्य, मिडल स्कूल के प्रधान आचार्य श्री व्यास देव एवम स्कूल स्टाफ, अध्यापक और प्रमुख समाज सेवक राहुल संब्याल, मेडिकल टीम और गांव के प्रबुद्ध लोगों अहम भूमिका निभाई।

No comments:

Post a Comment