नवरात्रि का आठवां और नवा दिन मां महागौरी और मां सिद्धिदात्री को समर्पित है। दोनों आज की तारीख में ही आ रहे हैं। जय माता की।

 

 आज नवरात्रि का आठवां दिन है इस दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है नवरात्रि के आठवें दिन को महा अष्टमी या दुर्गा अष्टमी के नाम से भी जाना जाता है महागौरी माता की पूजा करने से महागौरी माता इस दुनिया में सभी पाप का अंत करती है। लेकिन इस बार नवरात्र में अष्टमी के साथ नवमी भी साथ ही आ रही है और नवरात्रों के नवमे दिन मां सिद्धिदात्री माता की पूजा की जाती है। इस दिन को महानवमी भी कहा जाता है। कहते हैं कि इस महानवमी के दिन मां सिद्धिदात्री ने महिषासुर राक्षस का वध करके उसका उद्धार किया था इसलिए उसे महिषासुरमर्दिनि भी बोला जाता है इस बार दुर्गा अष्टमी और महानवमी एक ही तारीख को आज के दिन ही पड़ रही है। इसलिए माता महागौरी और माता सिद्धिदात्री आपकी रक्षा करें आपको धन-धान्य से भरपूर करें और उनके इस कोविड 19 के इस बयान दौर में आप को सुरक्षा प्रदान करें।

जय माता की।

No comments:

Post a Comment