Sunday, March 14, 2021

सड़क सुविधा विकास का प्रथम चरण: DDC शिल्पा दुबे।


विजयपुर (13 मार्च)। चुनाव के दौरान लोगों से किये गए वादों को अमलीजामा पहनाने को लेकर विजयपुर-बी की डीडीसी मेंबर शिल्पा दुबे ने आज अपने हल्के के अंतर्गत आती पंचायत विजयपुर के शिव नगर में आज सड़क पर तारकोल का काम शुरू करवाया। इस सड़क पर 4 लाख 44 हज़ार रुपये की लागत आएगी जिसको ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बनाया जा रहा है। लोगों की वर्षों पुरानी इस मांग को पूरा करते हुए मौके पर मौजूद शिवनगर निवासियों से बातचीत करते हुए शिल्पा दुबे ने उनको भरोसा दिलाया कि वो उनकी हर जायज़ मांग को पूरा करने के लिए प्रयासरत हैं। पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए शिल्पा दुबे ने बताया कि सड़क सम्पर्क ही हमारे विकास का प्रथम चरण होता है क्योंकि जब तक हमारा सम्पर्क मार्क उचित व टिकाऊ न हो तब तक उस क्षेत्र का विकास असम्भव होता है और जिस क्षेत्र की सड़कें मजबूत व टिकाऊ होगीं वो इलाके तरक्की करते हैं। बात को आगे बढ़ाते हुए शिल्पा दुबे ने पत्रकारों को बताया कि चुनाव के दौरान शिव नगर निवासियों की पहली मांग इस गांव में आने वाली सड़क पर तारकोल ही थी इसलिए आज उनकी यह मांग पूरी हुई है और मैं हमेशा अपने हल्के के विकास के लिए प्रयास करती रहूंगी और लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलव्ध करवाने के लिए मेहनत करूंगी। 

इस अवसर पर सरपंच बलदेव राज, सरपंच जोगिंदर पाल, पंच राकेश कुमार, पंच राजीव, एस सी मोर्चा के प्रधान अशोक कुमार के अलावा खेम राज, सुनील, धीरज शर्मा व समाज सेवक चंद्र शेखर शर्मा भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment