Showing posts with label Development works. Show all posts
Showing posts with label Development works. Show all posts

Thursday, May 27, 2021

J&K targets 4,200 km PMGSY roads in 2021-22

 


J&K targets 4,200 km PMGSY roads in 2021-22, builds a record 3,300 km in 2020-21. Chief Secretary compliments PWD for its work.

Friday, May 7, 2021

LG Manoj Sinha released a Compendium giving briefing about the projects of ₹1556.16 crore


 LG Manoj Sinha released a Compendium, giving a detailed briefing about the 1100 projects of public importance worth Rs 1555.16 crore completed by Jammu & Kashmir Infrastructure Development Finance Corporation.

Tuesday, March 23, 2021

DC सांबा ने Esamadhan और Edainiki मोबाइल ऐप लॉन्च किए

 


 



DC सांबा अनुराधा गुप्ता ने Esamadhan और Edainiki मोबाइल ऐप लॉन्च किए।  Esadadhan की कार्यक्षमता में सार्वजनिक शिकायत निवारण, SDRF क्षतिपूर्ति और भूमि मुआवजा शामिल हैं, जबकि edainiki में दैनिक दिनचर्या, असाइनमेंट और अधिकारियों के दौरे शामिल हैं।

Monday, March 15, 2021

LG Manoj Sinha today visited Ranbir Canal and road widening sites on Jammu Akhnoor road: gave directions for cleaning & desilting of Ranbir canal and time-bound completion of flyover


 LG Manoj Sinha today visited Ranbir Canal and road widening sites on Jammu Akhnoor road. He gave directions for cleaning & desilting of Ranbir canal, its distributaries before Baisakhi so that farmers could be benefited with the timely availability of water. He too strong note of discharging of Municipal waste into the canal, directed executing agencies for laying down a comprehensive mechanism for the Solid Waste Management & effective implementation of the cleaning work of the canal. He also called for expediting road widening project and time-bound completion of flyover on Jammu Akhnoor road  by using latest technological interventions in construction works.

Sunday, March 14, 2021

सड़क सुविधा विकास का प्रथम चरण: DDC शिल्पा दुबे।


विजयपुर (13 मार्च)। चुनाव के दौरान लोगों से किये गए वादों को अमलीजामा पहनाने को लेकर विजयपुर-बी की डीडीसी मेंबर शिल्पा दुबे ने आज अपने हल्के के अंतर्गत आती पंचायत विजयपुर के शिव नगर में आज सड़क पर तारकोल का काम शुरू करवाया। इस सड़क पर 4 लाख 44 हज़ार रुपये की लागत आएगी जिसको ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बनाया जा रहा है। लोगों की वर्षों पुरानी इस मांग को पूरा करते हुए मौके पर मौजूद शिवनगर निवासियों से बातचीत करते हुए शिल्पा दुबे ने उनको भरोसा दिलाया कि वो उनकी हर जायज़ मांग को पूरा करने के लिए प्रयासरत हैं। पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए शिल्पा दुबे ने बताया कि सड़क सम्पर्क ही हमारे विकास का प्रथम चरण होता है क्योंकि जब तक हमारा सम्पर्क मार्क उचित व टिकाऊ न हो तब तक उस क्षेत्र का विकास असम्भव होता है और जिस क्षेत्र की सड़कें मजबूत व टिकाऊ होगीं वो इलाके तरक्की करते हैं। बात को आगे बढ़ाते हुए शिल्पा दुबे ने पत्रकारों को बताया कि चुनाव के दौरान शिव नगर निवासियों की पहली मांग इस गांव में आने वाली सड़क पर तारकोल ही थी इसलिए आज उनकी यह मांग पूरी हुई है और मैं हमेशा अपने हल्के के विकास के लिए प्रयास करती रहूंगी और लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलव्ध करवाने के लिए मेहनत करूंगी। 

इस अवसर पर सरपंच बलदेव राज, सरपंच जोगिंदर पाल, पंच राकेश कुमार, पंच राजीव, एस सी मोर्चा के प्रधान अशोक कुमार के अलावा खेम राज, सुनील, धीरज शर्मा व समाज सेवक चंद्र शेखर शर्मा भी मौजूद थे।