Thursday, July 30, 2020

सीमांत गांवों को आरक्षण से बाहर रखने के खिलाफ युवाओं ने प्रदर्शन किया।



आज जनसंपर्क अभियान के तहत मलानी गांव के युवाओं वा पंचो ने मिलकर सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया। सीमा के तहत पढ़ते गांव मलानी वा गांव कलबाल को अतंर्राष्ट्रीय सीमा के (4.5कि. मी.)  को सूची से दरकिनार किया गया है जो कि युवाओं के साथ सरासर भेदभाव है ओर उनके भबिष्य के साथ खिलवाड़ है। पंच मदन लाल ने युवाओं के हक मे सांसद जतिंदर सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके क्षेत्र मे युवाओं को उनका हक नहीं मिल पा रहा। सीमावर्ती लोगों के साथ भेदभाव हो रहा है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिला अधिकारी सांबा वा  तहसीलदार राजपूरा कि सूची के अनुसार गांव मलानी वा गांव कलबाल को अतंर्राष्ट्रीय सीमा (4.5 कि. मि.) मे रखा गया है तो इसे आरक्षण सूची से केसे दरकिनार किया गया है जल्द से जल्द सरकार गांव मलानी वा गांव कलवाल को सूची मे शामिल करें ओर युवाओं के हक मे फेसला लें। ओर नयी सूची तैयार करें।

No comments:

Post a Comment