Thursday, July 30, 2020

टीम जम्मू के सांबा इकाई द्वारा आज सांबा में एक मवेशी का करवाया गया प्लास्टर




टीम जम्मू के सांबा इकाई द्वारा आज सांबा में एक मवेशी का प्लास्टर करवाया गया टीम जम्मू के सांबा इकाई के युवाओं ने किले में रखी गई मवेशी जिसका 2 हफ्ते पहले एक्सीडेंट हुआ था और एक्सीडेंट में उसकी दोनों टांगे टूट चुकी थी उसका आज सांबा के किले में ही प्लास्टर करवाया गौरतलब है कि पहले इन बातों के लिए यहां के लोगों को आवारा जानवरों का कोई भी प्लास्टिक सर्जरी करवाने के लिए आर एस पुरा में जाना पड़ता था लेकिन टीम जम्मू के युवाओं ने यहां के चीफ वेटनरी ऑफिसर सत्यपाल वर्मा से मिलकर उनको इस काम को यहीं पर करने के लिए अपील की जिसे उन्होंने मान लिया और 1 डाक्टरों की टीम यहां पर सेट की गई जिसने उस मवेशी का यहां पर प्लास्टर किया। टीम जम्मू के अनुपम संब्याल ने बताया कि सांबा में जानवरों का पॉलीक्लिनिक ना होने की वजह से वेटरनरी अथॉरिटी से यह अपील की गई है उनको एक चिट्ठी लिखी गई है कि सांबा में जल्द से जल्द एक पॉलीक्लिनिक बनाया जाए जिसमें यहां पर किसी भी दुर्घटना में चोटिल हुए जानवरों का सही तरीके से  इलाज किया जा सके उनकी सर्जरी की जा सके। गौरतलब है कि नेशनल हाईवे सांबा पर अक्सर यहां के आवारा जानवर हादसों का शिकार होते रहते हैं लेकिन सांबा में उनके लिए कोई भी सुविधा ना होने के कारण उनको उपचार के लिए आर एस पुरा लेकर जाना पड़ता है

पूरा वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
https://www.facebook.com/112829467026437/posts/164553105187406/?sfnsn=wiwspmo&extid=CRnbJbCcb1izwNqZ&d=n&vh=e

No comments:

Post a Comment