Monday, August 30, 2021

काबुल एयरपोर्ट पर हमला करने जा रहे सुसाइड बॉम्बर अमेरिकी ड्रोन हमले में हुए ढेर: तीन बच्चों की भी हुई मौत

 


काबुल एयरपोर्ट पर हमला करने जा रहे सुसाइड बॉम्बर अमेरिकी ड्रोन हमले में हुए ढेर
 रविवार को हुए एक अमेरिकी ड्रोन हमले में तीन बच्चों की भी मौत हुई है वहीं अमेरिका ने कहा है कि उसने ISIS के सुसाइड कार बॉम्बर्स को मार गिराया है अमेरिका के मुताबिक हमने टारगेट को सफलतापूर्वक मार गिराया है, संकेत मिला था कि वाहन में भरपूर मात्रा में विस्फोटक मौजूद है


अमेरिका ने कहा कि ये सुसाइड बॉम्बर काबुल एयरपोर्ट पर हमले के लिए जा रहे थे अधिकारियों के मुताबिक रविवार को काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर चल रहे निकासी अभियान के बीच अमेरिका ने इस्लामिक स्टेट के कई आत्मघाती हमलावरों को ले जा रहे एक वाहन को उड़ा दिया गुरुवार को हवाई अड्डे पर इस्लामिक स्टेट के आत्मघाती हमले के बाद से अमेरिकी सैन्य बलों की ये  दूसरी ड्रोन स्ट्राइक की थी काबुल में हुए ब्लास्ट में 13 अमेरिकी सैनिक और देश छोड़कर जाने की कोशिश में लगे कई अफगानों को जान गंवानी पड़ी। (न्यूज एजेंसी एसोसिएट प्रेस)

Sunday, August 29, 2021

Sobhan Bhat s/o Tariq Bhat from Doda killed in a road accident at Sidhra



Sobhan Bhat s/o Tariq Bhat from Doda killed in a road accident at Sidhra

साम्बा: रानी सुचेत सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में लड़कियों के क्रिकेट मैच का साम्बा के युवाओं द्वारा किया गया आयोजन

 


साम्बा: रानी सुचेत सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में लड़कियों के क्रिकेट मैच का साम्बा के युवाओं द्वारा किया गया आयोजन। लड़कियों को अपनी प्रतिभा दिखने का मिला मौका, लड़कियों ने खुशी जताते हुए कहा ऐसे कदम प्रसाशन को उठाने चाहिए थे, साम्बा के युवाओं का किया धन्यवाद।

CBI raids police station Kathua on a specific complaint, assistant Sub Inspector caught red handed

 


CBI raids police station Kathua on a specific complaint, Assistant Sub Inspector caught red handed for accepting bribe of rupees 5000.

KIA कार दुर्घटनाग्रस्त: एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक घायल



 KIA कार दुर्घटनाग्रस्त: एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक घायल। अधिक विवरण की प्रतीक्षा है

देश में आंतकी हमले का अलर्ट। जम्मू कश्मीर में चौकसी बढ़ाई गई


 देश में आंतकी हमले का अलर्ट। अफगानिस्तान के हालात बिगड़ने से और काबुल एयरपोर्ट पर बम विस्फोट होने के बाद जिसमें 15 अमेरिकन मरीन और सैकड़ों की संख्या में अफगान मारे गए थे, अब भारत में भी उसका असर दिखाई देने लगा है। तालिबान ने वहां की जेलों में बंद ISIS के आतंकवादियों को रिहा कर दिया है। और सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार उनमें से आंतकी पाकिस्तान में पहुंच चुके हैं और जम्मू कश्मीर के साथ लगते बॉर्डर की रैकी भी कर चुके हैं। इस तरह से देश में आतंकी हमले का खतरा फिर से मंडराने लगा है। जम्मू कश्मीर में भी चौकसी बढ़ा दी गई है। 

अभिनेता अरमान कोहली को ड्रग्स की जबकि के बाद 1 दिन के लिए NCB की हिरासत में भेजा गया

 


अभिनेता अरमान कोहली, जिन्हें मुंबई में उनके आवास से ड्रग्स की जब्ती के बाद गिरफ्तार किया गया था, को एक दिन के लिए NCB की हिरासत में भेज दिया गया है।(फाइल फोटो)