काबुल एयरपोर्ट पर हमला करने जा रहे सुसाइड बॉम्बर अमेरिकी ड्रोन हमले में हुए ढेर। रविवार को हुए एक अमेरिकी ड्रोन हमले में तीन बच्चों की भी मौत हुई है। वहीं अमेरिका ने कहा है कि उसने ISIS के सुसाइड कार बॉम्बर्स को मार गिराया है। अमेरिका के मुताबिक हमने टारगेट को सफलतापूर्वक मार गिराया है, संकेत मिला था कि वाहन में भरपूर मात्रा में विस्फोटक मौजूद है।
अमेरिका ने कहा कि ये सुसाइड बॉम्बर काबुल एयरपोर्ट पर हमले के लिए जा रहे थे। अधिकारियों के मुताबिक रविवार को काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर चल रहे निकासी अभियान के बीच अमेरिका ने इस्लामिक स्टेट के कई आत्मघाती हमलावरों को ले जा रहे एक वाहन को उड़ा दिया। गुरुवार को हवाई अड्डे पर इस्लामिक स्टेट के आत्मघाती हमले के बाद से अमेरिकी सैन्य बलों की ये दूसरी ड्रोन स्ट्राइक की थी। काबुल में हुए ब्लास्ट में 13 अमेरिकी सैनिक और देश छोड़कर जाने की कोशिश में लगे कई अफगानों को जान गंवानी पड़ी। (न्यूज एजेंसी एसोसिएट प्रेस)
No comments:
Post a Comment