Showing posts with label B. Ed Programme. Show all posts
Showing posts with label B. Ed Programme. Show all posts

Wednesday, March 31, 2021

B.Ed फॉर्म के लिए आवेदन और बेचारे शिक्षक।


जैसा कि आप सभी जानते हैं कि इस समग्र शिक्षा द्वारा जितने भी चीफ एजुकेशन ऑफीसर है और डाइट के प्रिंसिपल है उनको यह निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने अधीन आते जितने भी स्कूल यहां इंस्टिट्यूशन हैं वहां पर जो अनट्रेंड टीचर लगे हुए हैं उनको उनको वह B.Ed में दाखिला लेने के लिए कहां जाए और उनकी B.Ed करवाई जाए। समग्र शिक्षा के अपने इस संचार में लिखा है कि जितने भी प्रिंसिपल हैं जेडियोज सीओ है उन पर उनको यह कहा जाता है कि वह अपने अधीन आते जितने भी अनट्रेंड शिक्षक हैं उनके b.ed के आवेदन करवाएं और साथ में यह भी निर्देश दिए गए हैं कि उनको यह सलाह दी जाती है कि सारे के सारे टीचर इसमें कवर किए जाएं तो अब  उनका डाटा उनके पास भेजें और उनको यह हिदायत दें कि वह b.ed के फॉर्म भरे सबसे बड़ी बात जो यहां पर सामने आती है वजह है कि समग्र शिक्षा का यह आर्डर उस वक्त निकला है जबकि इस महीने के आखिरी दिन चल रहे हैं इस वक्त टीचर्स जो आगे ही बिचारे हैंड टो माउथ है और बड़ी मुश्किल से अपनी तनख्वाह से अपना गुजारा कर पाते हैं उनके लिए पैसों का जुगाड़ इकट्ठा करना एक बहुत बड़ी बात है। कोई किसी से उधारी पैसे मांग कर फार्म भर रहे हैं दूसरी सबसे बड़ी खामी इस ऑर्डर में यह देखी जा रही है कि पहले जो भी ऑर्डर निकलते थे उसमें बाईपास फीस जमा करवाने की बात की जाती थी जैसा कि पिछली बार हुआ था। लेकिन अब उन्होंने एक ही बार में 25000 का डिमांड ड्राफ्ट उसको बनाने के लिए कहा है ऐसे भी इस साल टैक्स लगने से आगे ही टीचरों के पास बहुत कम पैसे बचे हैं उनकी पे का अधिकांश हिस्सा टैक्स में ही चला गया है इस पर वह बेचारे क्या करें। इसलिए बहुत सारे टीचरों के पास पैसे ही नहीं है तीसरी बात यह है कि जो प्रोजेक्ट डायरेक्टर समग्र शिक्षा के उन्होंने इसमें जो उनके वहां पहुंचने की तारीख 5 अप्रैल लिखी हुई है और  जोनल एजुकेशन अफसर ने अपनी लास्ट डेट निकाली है और 31 की लास्ट डेट डालकर टीचरों को प्रताड़ित कर रहे हैं कि जल्द से जल्द यह फॉर्म आज ही भरा जाए। शिक्षक इसमें शर्मिंदगी महसूस कर रहे हैं कि उनके पास पैसे नहीं हैं वहीं पर कई जोनल एजुकेशन ऑफिसर इस बात को लेकर शिक्षकों पर एक दबाव बना रहे हैं कि यह फार्म अगर आज की डेट में नहीं भरा गया तो उनका फॉर्म आगे रिसीव नहीं किया जाएगा और ना ही आगे भेजा जाएगा और एक्शन भी लिया जा सकता है हालांकि समग्र शिक्षा के आर्डर में उनको सिर्फ यह सलाह दी गई है कि सभी शिक्षकों को कब्र किया जाए। नाम ना छापने की शर्त पर एक शिक्षक ने हमें बताया कि उसे भी  जोनल एजुकेशन ऑफिसर सांबा द्वारा यह बात बोली कि वह जल्द से जल्द आज की डेट में ही अपना काम करें शिक्षक ने कहा कि लास्ट डेट फॉर्म की 5 अप्रैल तक है जो कि वहां पहुंचना चाहिए तो उन्होंने कहा यह हमारे लिए आज की डेट ही लास्ट डेट है। हमारी इस बात को लेकर जेड इ ओ सांबा सांबा और प्रोजेक्ट डायरेक्टर समग्र शिक्षा से यह यह अपील है कि शिक्षकों को इस तरह से परेशान ना किया जाए क्योंकि शिक्षक जो होते हैं किसी समाज का आईना होते हैं व समाज की नींव रखते हैं। वह समाज के भविष्य की बुनियाद रखते हैं और आगे जाकर उस पर एक बहुत बड़ा किला बनाते हैं। अगर शिक्षकों से इस तरह का बर्ताव किया गया तो एक बड़ा ही निंदनीय काम है। सबसे बड़ी बात जो हमें इस आर्डर में खामी दिखाई दी वह यह थी कि इनमें से यह आर्डर जो जारी किया गया है कि सभी जितने भी अनट्रेंड शिक्षक हैं उनको बि ऐड करनी चाहिए तो उनमें से कई टीचर इस वक्त रिटायरमेंट के कगार पर हैं वह कहां B.Ed करेंगे। दूसरी बात यह है कि जब उनकी सर्विस लगी थी तो यह कहीं भी नहीं लिखा गया था कि आगे कि आगे जाकर वह भी B.Ed करेंगे।यह उनके लिए का पर्सनल बात है कि अपने खुद का कैलिबर बढ़ाने के लिए वह करें तीसरी बात यह है कि अभी जो पीछे सर्विस सिलेक्शन बोर्ड की जो लिस्ट निकली है उनमें B.ed कहीं भी कंपलसरी नहीं थी तो इस बात पर भी हमें यह सोचना चाहििए कि जब नए लगने वाले शिक्षकोंं के यह एक कंपलसरी चीज नहीं तो पुराने शिक्षकोंं के यह कैसे जरूरी हो गई। जब  हमनेे जेड ई ओ सांबा से इसके बारे में बात करने की कोशिश की कि शिक्षकों को इस तरह से क्यों प्रताड़ित किया जा रहा है यह फॉर्म भरने की तारीख है यह 5 है तो यह 31 को ही कैसे खत्म होती है तो उनकी तरफ से फोन भी नहीं उठाया गया।