Showing posts with label Anti encroachment Drive. Show all posts
Showing posts with label Anti encroachment Drive. Show all posts

Friday, May 28, 2021

Friday, March 26, 2021

कठुआ में अतिक्रमण विरोधी अभियान। गलियों बाजारों में रखा गया सामान उठाया गया


कठुआ में आज अतिक्रमण विरोधी अभियान में प्रशासन ने वहां के दुकानदारों ने जो सड़कों गलियों में समान रखा था जो कि लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहा था उसे उठा दिया। उन्होंने वहां से अतिक्रमण हटा दिए और कई दुकानदारों का सामान उनकी दुकानों के आगे से उठा लिया और कईयों का दुकानों के अंदर ही फेंक दिया। बड़ी देर से प्रशासन को यह खबर मिल रही थी कि कठुआ के दुकानदारों ने अपना समान अपनी दुकानों के आगे गलियों बाजारों में रखा है जिस से लोगों के लिए एक बड़ी परेशानी बन जाती है और गाड़ियों का या मोटरसाइकिल का निकलना मुश्किल हो जाता है। उसी का निदान करते हुए आज कठुआ प्रशासन ने गलियां बाजारों में दुकानदारों ने अतिक्रमण करते हुए जो सामान रखा था उसको उठा लिया और कईयों का समान दुकानों के बाहर से उठाकर उनकी दुकानों के अंदर फेंक दिया। कठुआ के लोगों ने प्रशासन इसके की इस कार्रवाई की भूरी भूरी प्रशंसा की है।

Thursday, March 25, 2021

भू माफिया के खिलाफ सांबा जिलाधीश की कार्रवाई। एक सराहनीय कदम

 


भू माफिया के खिलाफ सांबा जिलाधीश की कार्रवाई जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पिछले जब से सांबा में रोहित खजूरिया जी जिलाधीश बनकर आए थे तब से उनकी भू माफिया के खिलाफ एक जंग लगातार  जारी थी जिसमें उन्होंने भूमाफिया से कि बड़े-बड़े इन्फ्लुएंस रखने वाले लोग हैं (जिनमेंं जिनमें कई राजनेता भी शामिल थे) उनसे उन्होंने सरकारी जमीन पर जो कब्जे किए हैं वह छुड़ाये, लोगों को उनका हक दिलाया और जहां कहीं भी उनको पता चला कि सरकारी जमीन पर भूमाफिया अवैध कब्जे कर के बैठे हैं तो उन्होंने उस जमीन को खाली करवाया। हजारों की तादात में उन्होंने जमीन अवैध कब्जा मुक्त करवाई चाहे वह ठंडी खुई के आसपास की जमीन ए हो चाहे वह वीरपुर की जमीने हो यां जिला सांबा में चाहे यहां भी सरकारी जमीन पर यहां लोगों ने अवैध कब्जे किए थे या नेशनल हाईवे के आसपास भी, यहां भी उनको यह लगा कि यह सरकारी जमीन है तो उन्होंने उस को छुड़ाया। अगर इन सभी जमीनों की बात की जाए तो यह बहुत लंबी फेहरिस्त बन जाती है पिछले हफ्ते ही उनका तबादला हुआ और नई जिलाधीश अनुराधा गुप्ता ने आते ही भू माफिया पर कार्रवाई करके वाटर बॉडीज के तहत आने वाली जो जमीन थी, वहां पर हाइड्रोलिक मशीन लगा कर जो अवैध कब्जे किए गए थे उनको तोड़ डाला और जमीन को मुक्त करवाया। इन सब को देखकर यह पता चलता है कि सांबा जिला प्रशासन जो एक मुहिम जारी रखी थी  उसका वजन और गति वह कम नहीं होगी और भू माफिया के खिलाफ जिला प्रशासन की जंग लगातार जारी रहेगी। नई जिलाधीश ने आते ही जो यह संदेश दिया है वह एक काबिले तारीफ संदेश है इसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। क्योंकि पुराने जिलाधीश के जाते ही लोगों को अच्छा लगा था कि भू माफिया फिर से सक्रिय हो जाएगा और सरकारी जमीनों पर फिर से कब्जेे शुरू हो जाएंगे। लेकिन नई जिलाधीश ने आते ही एक साहसिक कदम उठाया है उसे पता चलता है कि सांबा जिला प्रशासन भू माफिया के खिलाफ अपनी जंग को लगातार जारी रहेगा और यहां भी उनको लगेगा कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा है तो वहां से कब्जा हटायाा जाएगा। लोगों ने सांबा जिलाधीश के इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की है और यह सचमुच में एक सराहनीय कदम है जिससे भू माफिया को यह संदेश जाएगा कि सांबा में उनके खिलाफ चल रही जंग अब भी जारी है और यह लगातार जारी रहेगी।

Sunday, March 14, 2021

सिद्धडा रेस्टोरेंटस पर बड़ी कार्रवाई। सीज़ करने पहुंची टीम


 सिद्धडा रेस्टोरेंटस पर बड़ी कार्रवाई करते हुए आज डिस्टिक एडमिनिस्ट्रेशन जम्मू उन्हें सीज़ करने का इरादा किया और उनकी टीम वहां पर पहुंच गई। स्थानीय नागरिकों ने यह आरोप लगाया कि हालांकि उनके पास 300 साल से ज्यादा पुराना रिकॉर्ड है लेकिन गवर्नमेंट उनकी नहीं सुन रही है। पहले उनको थोड़े दिनों के लिए रेस्टोरेंट को बंद करने को कहा गया था लेकिन आज  डिस्टिक एडमिनिस्ट्रेशन की टीम उनके रेस्टोरेंट सीज़ करने के लिए पहुंच गई जिसके ऑन करो उनका अपना घर भी बसा हुआ है। उन्होने कहा कि उनके पास 300 साल से पुराना रिकार्ड है और स्टे आर्डर भी है जिसे उन्होंने दिखाया लेकिन वह मान नहीं रहे।

Friday, February 19, 2021

Anti-Encroachment drive carried out at birpur, baribrahmana. Boundary walls, pavements other RCC structures demolished over a disputed land


19 Feb Bari Brahmana: Tightening the noose against encroachers, District Magistrate Samba, Rohit Khajuria today carried out an anti encroachment drive over a disputed land case and around 13 Kanals of land was retrieved at village birpur, bari Brahmana District samba. 

Deputy commissioner samba along with Sub Divisional Magistrate Vijaypur C P Kotwal and Assistant Commissioner Revenue Samba Jitender Mishra besides other members of anti encroachment drive team today reached the disputed land at birpur village and pressed a JCB machine to dismantle boundary walls, RCC structures, Tin Sheds, pavements and other temporary structures raised illegally over the site.

Giving details district administration samba informed that there was a dispute over a 13 Kanals 01 Marlas of private land at village birpur of block bari Brahmana and the matter was Sub-judice in the court, however a party member namely Ravinder Kumar Jain R/o Jain Bazar, Jammu was constructing multiple structures including boundary walls and other structure on the dispute land. The district administration under direct supervision of Deputy Commissioner, Samba today foiled all the attempts to change the status of the land and also dismantled all the structures. “ khasra No. 1779/579 measuring 3 Kanals 01 Marla  and khasra No. 1786/579 measuring 10 Marlas of disputed land situated at birpur was removed from encroachment besides action as warranted also been initiated against the encroachers’ added DC Samba. 

The Naib Tehsildar, SHO besides other field staff of revenue and police of concerned area were also present.