Friday, March 26, 2021

कठुआ में अतिक्रमण विरोधी अभियान। गलियों बाजारों में रखा गया सामान उठाया गया


कठुआ में आज अतिक्रमण विरोधी अभियान में प्रशासन ने वहां के दुकानदारों ने जो सड़कों गलियों में समान रखा था जो कि लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहा था उसे उठा दिया। उन्होंने वहां से अतिक्रमण हटा दिए और कई दुकानदारों का सामान उनकी दुकानों के आगे से उठा लिया और कईयों का दुकानों के अंदर ही फेंक दिया। बड़ी देर से प्रशासन को यह खबर मिल रही थी कि कठुआ के दुकानदारों ने अपना समान अपनी दुकानों के आगे गलियों बाजारों में रखा है जिस से लोगों के लिए एक बड़ी परेशानी बन जाती है और गाड़ियों का या मोटरसाइकिल का निकलना मुश्किल हो जाता है। उसी का निदान करते हुए आज कठुआ प्रशासन ने गलियां बाजारों में दुकानदारों ने अतिक्रमण करते हुए जो सामान रखा था उसको उठा लिया और कईयों का समान दुकानों के बाहर से उठाकर उनकी दुकानों के अंदर फेंक दिया। कठुआ के लोगों ने प्रशासन इसके की इस कार्रवाई की भूरी भूरी प्रशंसा की है।

No comments:

Post a Comment