Thursday, March 25, 2021

भू माफिया के खिलाफ सांबा जिलाधीश की कार्रवाई। एक सराहनीय कदम

 


भू माफिया के खिलाफ सांबा जिलाधीश की कार्रवाई जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पिछले जब से सांबा में रोहित खजूरिया जी जिलाधीश बनकर आए थे तब से उनकी भू माफिया के खिलाफ एक जंग लगातार  जारी थी जिसमें उन्होंने भूमाफिया से कि बड़े-बड़े इन्फ्लुएंस रखने वाले लोग हैं (जिनमेंं जिनमें कई राजनेता भी शामिल थे) उनसे उन्होंने सरकारी जमीन पर जो कब्जे किए हैं वह छुड़ाये, लोगों को उनका हक दिलाया और जहां कहीं भी उनको पता चला कि सरकारी जमीन पर भूमाफिया अवैध कब्जे कर के बैठे हैं तो उन्होंने उस जमीन को खाली करवाया। हजारों की तादात में उन्होंने जमीन अवैध कब्जा मुक्त करवाई चाहे वह ठंडी खुई के आसपास की जमीन ए हो चाहे वह वीरपुर की जमीने हो यां जिला सांबा में चाहे यहां भी सरकारी जमीन पर यहां लोगों ने अवैध कब्जे किए थे या नेशनल हाईवे के आसपास भी, यहां भी उनको यह लगा कि यह सरकारी जमीन है तो उन्होंने उस को छुड़ाया। अगर इन सभी जमीनों की बात की जाए तो यह बहुत लंबी फेहरिस्त बन जाती है पिछले हफ्ते ही उनका तबादला हुआ और नई जिलाधीश अनुराधा गुप्ता ने आते ही भू माफिया पर कार्रवाई करके वाटर बॉडीज के तहत आने वाली जो जमीन थी, वहां पर हाइड्रोलिक मशीन लगा कर जो अवैध कब्जे किए गए थे उनको तोड़ डाला और जमीन को मुक्त करवाया। इन सब को देखकर यह पता चलता है कि सांबा जिला प्रशासन जो एक मुहिम जारी रखी थी  उसका वजन और गति वह कम नहीं होगी और भू माफिया के खिलाफ जिला प्रशासन की जंग लगातार जारी रहेगी। नई जिलाधीश ने आते ही जो यह संदेश दिया है वह एक काबिले तारीफ संदेश है इसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। क्योंकि पुराने जिलाधीश के जाते ही लोगों को अच्छा लगा था कि भू माफिया फिर से सक्रिय हो जाएगा और सरकारी जमीनों पर फिर से कब्जेे शुरू हो जाएंगे। लेकिन नई जिलाधीश ने आते ही एक साहसिक कदम उठाया है उसे पता चलता है कि सांबा जिला प्रशासन भू माफिया के खिलाफ अपनी जंग को लगातार जारी रहेगा और यहां भी उनको लगेगा कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा है तो वहां से कब्जा हटायाा जाएगा। लोगों ने सांबा जिलाधीश के इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की है और यह सचमुच में एक सराहनीय कदम है जिससे भू माफिया को यह संदेश जाएगा कि सांबा में उनके खिलाफ चल रही जंग अब भी जारी है और यह लगातार जारी रहेगी।

No comments:

Post a Comment