Thursday, March 2, 2023

एआरटीओ सांबा रेहाना तबस्सुम ने चीची माता के पास लगाया नाका: बहुत से वाहनों को एक काटे चालान


एआरटीओ सांबा रेहाना तबस्सुम ने आज चीची माता के पास एक नाका लगाया जिसमें ओवरस्पीडिंग, ओवरलोडिंग कर रहे वाहनों के चालान काटे गए। इसके बारे में बात करते हुए एआरटीओ रेहना तबस्सुम ने बताया कि उनको अपने हायर अर्थॉरिटी की तरफ से यह दिशा निर्देश मिले हैं कि जो भी वाहन ओवरस्पीडिंग करता नजर आया, जिन्होंने अपने स्पीड गवर्नेंस के साथ को टेंपरिंग की हो उनकी आरसी को निरस्त कर दिया जाए। वहीं उन्होंने ओवरस्पीडिंग कार्य ओवरलोडिंग कर रहे वाहन चालकों को यह भी समझाया कि वह कृपया करके ऐसा ना करें क्योंकि इससे लोगों की जान जा सकती है जो कि बहुत ही बेशकीमती है और उसकी भरपाई कभी भी पूरी नहीं की जा सकती। उन्होंने बताया कि उनके पास स्टाफ की कमी है लेकिन फिर भी वह अपनी तरफ से पूरी कोशिश करती हैं कि ऐसे नाके लगाए जाएं और जब उनके पास और स्टाफ आ जाएगा तो वह एक रूटीन के अनुसार यह सब करेंगी।

No comments:

Post a Comment