Tuesday, January 18, 2022

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के बाहर चला प्रशासन का पीला पंजा





आज जम्मू में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के बाहर प्रशासन का पीला पंजा चला। जम्मू मुंसिपल कारपोरेशन ने वहां कड़ी कार्रवाई करते हुए मेडिकल कॉलेज के बाहर लगी हुई फडियां और जो टेंपरेरी दुकानें थी वह सारी की सारी जेसीबी की मदद से हटा दी। लोगों का इसक बारे में कहना था कि उनको पहले से इसके बारे में कोई नोटिस नहीं दिया गया और प्रशासन ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए उनकी रोजी-रोटी का सहारा उनसे छीन लिया। उनमें से कईयों का कहना था कि वह तकरीबन वहां पर कई दशकों से दुकानें लगा कर बैठे थे और अब उनके पास अपने घर परिवार को पालने और उनके लालन पोषण का कोई सहारा नहीं है। उनमें से कईयों का कहना था कि उनकी प्रशासन से यह मांग है कि जो बीसी रोड पर फ्लाईओवर के नीचे जो दुकानें उनके लिए बनाई गई है उनकी अलॉटमेंट में उनको दे दी जाए ताकि वहा पर शिफ्ट हो सके और वहां पर अपना कारोबार चला सके। हालांकि उन्होंने यह बताया कि आज की कार्यवाही में उनका कोई खास नुकसान नहीं हुआ है और प्रशासन ने उनको समान उठाने के लिए वक्त भी दिया था फिर भी उनकी यह मांग थी कि उनको जल्दी से जल्दी जो दुकानें उनके लिए अलाट की गई है वहां पर उनको शिफ्ट किया जाए

No comments:

Post a Comment