जनता की सेवा मेरा परम कर्तव्य रहेगा :- सरबजीत सिंह जोहल डीडीसी सदस्य रामगढ़ बी...नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस, पीडीपी के समय विकास के नाम पर सिर्फ ढोल नगाड़े और दीवारों पर प्लेट ही लगी दिखाई देती थी : डीडीसी रामगढ़ बी सरबजीत सिंह जोहल
आज रामगढ ब्लॉक की पंचायत लगवाल के गांव बरोटा कैंप के वार्ड नं1 गली और नाली बनाने का काम शुरू कर बाते हुए डीडीसी रामगढ़ बी के सदस्य सरदार सरबजीत सिंह जोहल।
सरबजीत सिंह जोहल जी ने कहा कि चुनाव के समे में लोगों से जो भी वादा किया था उसे लगातार पूरा करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज तक वार्ड नं 1 में जो भी विकास कार्य छूट गए थे वह उसे अब पूरा करवाने में कोई कमी बाकी नहीं रख रहे हैं। उन्हें जो बरोटा कैम्प के लोगों ने प्यार दिया है इसके वह सदैव ही आभारी रहेंगे। जोहल ने कहा कि पहले विकास के नाम पर सिर्फ ढोल नगाड़े और दीवारों पर प्लेट ही लगी दिखाई देती थी। लेकिन विकास को ज़मीनी स्तर पर भाजपा की सरकार ने उतारा है। इस मौके पर नायब सरपंच परवीन चौधरी,वार्ड नंबर 1 के पंच सुरिंदर चहल,भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष गुरमीत चौधरी,कैप्टन चमन लाल,पंच रामपाल,पंच नैंसी चौधरी,नायब सरपंच सुनील चौधरी,डॉक्टर सुमन , कैप्टन बोध राज,दलबीर सिंह,नानक सिंह,करनैल सिंह,कैप्टन करनजीत सिंह, निक्का चौधरी,सुरजीत सिंह,विजय, सूबेदार भगवान लाल,रतन लाल,अशोक चहल,यश पाल, विजय चौधरी,सुनील,भी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment