Thursday, May 6, 2021

पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री कविंदर गुप्ता जी आए विक्रम रंधावा के समर्थन में


 एक नयूूूज़ चैनल को दिए गए इंटरव्यू में पूर्व उपमुख्यमंत्री, विधानसभा के स्पीकर रहे और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री कविंद्र गुप्ता जी विक्रम रंधावा के समर्थन में बोलते नजर आए। उन्होंने कहा कि माइनिंग का जो धंधा है उसमें एक नैक्सस काम कर रहा है और कुछ ऑफिसर अक्सर बार-बार एक ही जगह पर लगते हैं। उन्होंने कहा की इन सब चीजों की जांच होनी चाहिए। उनका यह भी कहना था कि विक्रम रंधावा जी ने जो आरोप लगाए हैं बेशक उनकी जो बोल चाल थी वह गलत थी, उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग प्रयोग किया था, अनपार्लियामेंट्री लैंग्वेज यूज की थी लेकिन फिर भी उन्होंने जो आरोप लगाए हैं वह किसी हद तक सही है। उसकी जांच होनी चाहिए। उनका यह भी मानना था कि क्रशर के जो यूनिट लगे हैं यह भी एक इंडस्ट्री है और अगर इंडस्ट्री को रा मटेरियल ही नहीं मिलेगा तो इंडस्ट्री काम कैसे करेगी। उनका मानना था कि जो माइनिंग में जो भी कानून बनता है वह लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए बनना चाहिए। अगर 1000 की चीज लोगों तक 5000 की पहुंच रही है तो निश्चित ही एक बहुत ही गलत बात है। उन्होंने कहा कि किस तरह से 2500000 का जुर्माना रातो रात एक करोड में तब्दील हो गया। इसकी भी जांच होनी चाहिए। वह वाइन शॉपस् के मुद्दे पर भी अपनी ही सरकार को घेरते हुए नजर आए। जिस तरह से पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा के स्पीकर रहे श्री कविंदर गुप्ता जी विक्रम रंधावा के समर्थन में आए हैं तो आप यह मुद्दा और गर्माने वाला है क्योंकि कहीं ना कहीं माइनिंग को लेकर जो हमारी यूनियन टेरिटरी में जो तनाव चल रहा है उसका विपक्षी पार्टियों को ही नहीं, भाजपा के अंदर भी उसके एक चिंगारी सुलग रही है जो आने वाले समय में एक बड़ी आग का रूप धारण कर सकती है।

No comments:

Post a Comment