Friday, April 9, 2021

करोना का बढ़ता कहर। 27 यूनिवर्सिटी से, 7 एमबीबीएस स्टूडेंट, 50 साइंस कॉलेज से, बचाव जरूरी है।


जम्मू यूनिवर्सिटी से करोना के 26 नए मामले सामने आए हैं एडमिन्सट्रेशन द्वारा सेंपलिंग के दौरान डेढ़ सौ लोगों का सैंपल लिया गया जिसके बाद में उसमें यह पाया गया कि उसमें से 26 के लगभग करोना पॉजिटिव केस थे। 
  यह निश्चित ही एक बहुत ही दुखद और शॉकिंग समाचार है क्योंकि जम्मू यूनिवर्सिटी जो जम्मू यूनिवर्सिटी में इस वक्त एग्जाम चल रहे हैं और छात्रों की एडमिशन का भी दौर चल रहा है। तो इस वक्त 26 के लगभग करोना पॉजिटिव केस मिलना यह चिंता का विषय है और यह यह भी दर्शाता है कि हालात कितने खराब है। इसी तरह से एक सूचना के अनुसार एमबीबीएस के सात स्टूडेंट्स भी करोना पाजिटिव पाए गए। अभी हम पिछले दिनों की ही बात करें तो पिछले कल और परसों में साइंस कॉलेज में भी तकरीबन-तकरीबन 2 दिनों में 50 के लगभग मामले आए हैं। इसी तरह से और स्कूलों में भी सैंपलिंग के दौरान पॉजिटिव केस आ रहे हैं तो जैसा कि हम अपने माध्यम से पहले भी आपको बता चुके हैं यह एक निश्चित ही एक बहुत बड़ी चिंता का विषय है और प्रशासन को इसके बारे में सोचना चाहिए कि किस तरीके से सारे हालात को सुधारा जाए। ऐसे में छात्रों के एग्जाम की ही बात करें तो भी हमने पिछले दिनों में यह देखा था कि वीमन कालेज परेड की लड़कियों ने भी ऑनलाइन एग्जााम की की मांग करते प्रोटेस्ट किया था और रोड ब्लॉक की थी। उनका।कहना था के करोना के बढ़ते हुए खतरे के तहत उनके ऑनलाइन एग्जाम लिए जाएं वो ऑफलाइन एग्जाम नहीं देंगी। एक तरह से यह सही भी दिखता है जिस तरह से करोना के केस बढ़ रहे हैं उससेे तो ऑनलाइन एग्जाम ही बेहतर है और एक सुरक्षित विकल्प भी है। तो प्रशासन को भी अब इसके बारे में सोचना चाहिए कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना करते हुए बेहतर तरीके से यह सारा काम संभव हो सकता है। 

No comments:

Post a Comment