Monday, March 8, 2021

सुबं मार्केट में नालियां चोक होने की वजह से लगे गंदगी के ढेर। लोग बदबू से परेशान

 


सुबं मार्केट में नालियां चोक होने की वजह से लगे गंदगी के ढेर। लोग बदबू से परेशान। जैसा कि हम अपने माध्यम से आपको पहले बता चुके हैं कि सुबं क्षेत्र में वहां की मार्केट में नालियां चोक होने की वजह से गंदगी के अंबार लगे हैं। दरअसल पूरा इलाका इस तरह से है कि ऊपर का सारा पानी बहते हुए मार्केट में नालियों में आ जाता है लेकिन पुल के पास ऊंचाई होने के कारण नालियों की कोई निकासी नहीं है जिससे नालियां गंदगी से भर जाती हैं और चोक हो जाती हैं। इससे इस आने वाले गर्मियों के मौसम में मच्छर पनपने का खतरा बना हुआ है और जो किसी भी महामारी का रूप धारण कर सकता है। आज वहां मार्केट मार्केट के प्रधान धर्म सिंह ने और पंच तुला राम ने वहां की नालियों को खुद ही खोलने की कोशिश की लेकिन गंदगी इतनी थी कि उनको इसमें कुछ कामयाबी नहीं मिल पाई। इसलिए प्रशासन से हमारा यह अनुरोध है इस मौसम का ध्यान रखते हुए इसकी नालीयां साफ करवाए जाएं और वहां से गंदे पानी की निकासी का कोई जरिया बनाया जाए जिससे इस आने वाले गर्मियों में मच्छर  और बदबू से लोगों को छुटकारा मिल सके।

No comments:

Post a Comment