Showing posts with label sumb area. Show all posts
Showing posts with label sumb area. Show all posts

Tuesday, April 27, 2021

सुंब मार्केट में नायब तहसीलदार सुंब चुन्नीलाल और चौकी अफसर गणेश दत्त ने दुकानदारों को किया जागरूक। कोविड-19 के SOPs का पालन करने के लिए कहा

 


आज सुंब मार्केट में नायब तहसीलदार सुंब चुन्नीलाल और चौकी अफसर गणेश दत्त ने दुकानदारों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि करोना के बढ़ते खतरे के मद्देनजर हर एक दुकानदार अपनी दुकान के बाहर एक रस्सी बांध दें और साथ ही दुकान के बाहर गोले लगाए जाएं ताकि लोग उन गोलों पर खड़े हो सके। अगर वह ऐसा नहीं करेंगे तो उनका चालान काटा जाएगा।

Friday, April 23, 2021

डीडीसी वाइस चेयरमैन बलवान सिंह ने आज गांव दबडी में विलेज ट्यूबल सप्लाई लाइन का काम शुरू करवाया

 


डीडीसी वाइस चेयरमैन बलवान सिंह ने आज गांव दबडी में विलेज ट्यूबल सप्लाई लाइन का काम शुरू करवाया। इस सप्लाई लाइन से दबड़ी, बट्टल, डूलर, टेढ़ा यह सब एरिया कवर हो जाएंगे। इन लोगों की यह बड़ी देर से चिर प्रतिक्षित डिमांड थी कि उनको पानी की सप्लाई चाहिए जिसको आज डीडीसी चेयरमैन बलवान सिंह ने शुरू करवाया। लोगों से इसमें खुशी की एक लहर दौड़ गई है। वंही इस पर बोलते हुए श्री बलवान सिंह ने जी ने कहा कि बड़ी देर से यह लोग पीने के पानी की कोई सप्लाई लाइन ना होने की वजह से बड़ी ही मुश्किल का सामना कर रहे थे। आज हमने सप्लाई लाइन का काम शुरू करवाया है जिससे आने वाले समय में निश्चित ही इन गांवों के लोगों को पीने के पानी की सप्लाई मिल जाएगी और जिस तंगहाली और मुश्किलातों का सामना इन लोगों ने किया है वह भी खत्म हो जायंगी।

Thursday, April 22, 2021

डीडीसी के उपाध्यक्ष बलवान सिंह ने बुदवाना पंचायत गोरान में पंचायत घर के निर्माण कार्य का किया उद्घाटन

 


डीडीसी के उपाध्यक्ष बलवान सिंह ने बुदवाना पंचायत गोरान में पंचायत घर के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया।  मौके पर बीडीसी चेयरमैन रोमेश सिंह, भाजपा मंडल प्रधान सुंब बलबिंदर सिंह, सरपंच पटिआरी बलदेव सिंह, पंच राम दास, पंच बिशन दास, पंच मुस्ताक मोहम्द, पंच निर्मला देवी भी उपस्थित थे।

DDC Vive Chairman Samba, Sh. Balwan Singh, appeals to general public of Samba for following COVID-19 appropriate behaviour


 DDC Vive Chairman Samba, Sh. Balwan Singh, appeals to general public of Samba for following COVID-19 appropriate behaviour and actively participate in Covid vaccination drive.

Tuesday, April 13, 2021

साम्बा के ब्लाक सुंब क्षेत्र के गांव दुनई में करीब 10 कनाल जमीन पर लगे गेहूं मे लगी आग। फसल स्वाहा


 साम्बा के ब्लाक सुंब क्षेत्र के गांव दुनई में करीब 10 कनाल जमीन पर लगे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Thursday, March 25, 2021

सांबा के गोरन मे DDC के वाइस चेयरमैन बलवान सिंह ने किया लोग दरबार का आयोजन

 


सांबा के गोरन मे DDC के वाइस चेयरमैन बलवान सिंह ने किया लोग दरबार का आयोजन। एडीडीसी सांबा नोडल अफसर के तौर पर उपस्थित थे उनके साथ दूसरे अधिकारी भी उपस्थित थे।  डीडीसी के वाइस चेयरमैन ने उन परियोजनाओं की समीक्षा की जो सुम्ब ब्लॉक के लिए की जा रही हैं
 और वरिष्ठ नागरिकों की बात सुनी।

Tuesday, March 23, 2021

DDC vice chairman Balwan Singh along with Mandal Pradhan Sumb Balbinder Singh visited Govt. Hr sec. School Sumb


Today DDC vice chairman Balwan Singh along with Mandal Pradhan Sumb Balbinder Singh visited Govt. Hr sec. School Sumb & discussed various issues  related to betterment of the school with principal & staff members of the institution. 


Monday, March 8, 2021

सुबं मार्केट में नालियां चोक होने की वजह से लगे गंदगी के ढेर। लोग बदबू से परेशान

 


सुबं मार्केट में नालियां चोक होने की वजह से लगे गंदगी के ढेर। लोग बदबू से परेशान। जैसा कि हम अपने माध्यम से आपको पहले बता चुके हैं कि सुबं क्षेत्र में वहां की मार्केट में नालियां चोक होने की वजह से गंदगी के अंबार लगे हैं। दरअसल पूरा इलाका इस तरह से है कि ऊपर का सारा पानी बहते हुए मार्केट में नालियों में आ जाता है लेकिन पुल के पास ऊंचाई होने के कारण नालियों की कोई निकासी नहीं है जिससे नालियां गंदगी से भर जाती हैं और चोक हो जाती हैं। इससे इस आने वाले गर्मियों के मौसम में मच्छर पनपने का खतरा बना हुआ है और जो किसी भी महामारी का रूप धारण कर सकता है। आज वहां मार्केट मार्केट के प्रधान धर्म सिंह ने और पंच तुला राम ने वहां की नालियों को खुद ही खोलने की कोशिश की लेकिन गंदगी इतनी थी कि उनको इसमें कुछ कामयाबी नहीं मिल पाई। इसलिए प्रशासन से हमारा यह अनुरोध है इस मौसम का ध्यान रखते हुए इसकी नालीयां साफ करवाए जाएं और वहां से गंदे पानी की निकासी का कोई जरिया बनाया जाए जिससे इस आने वाले गर्मियों में मच्छर  और बदबू से लोगों को छुटकारा मिल सके।

Sunday, February 21, 2021

डीडीसी के वाइस चेयरमैन बलवान सिंह ने आईडब्ल्यूएमपी के तहत निर्मित बाबेती पंचायत सोडम में कुंये का उद्घाटन किया

 


डीडीसी के वाइस चेयरमैन बलवान सिंह ने आईडब्ल्यूएमपी के तहत निर्मित बाबेती पंचायत सोडम में कुंये का उद्घाटन किया।  मौके पर बीडीसी चेयरमैन रोमेश सिंह, चेयरमैन आईडब्ल्यूएमपी बुधवाना डीडीसी के वाइस चेयरमैन बलबिंदर सिंह ने कहा कि यह निवासियों की लंबे समय से लंबित मांग थी और इस नए कुएं में पूरी तरह से ढकी हुई छत का निर्माण किया गया ताकि पानी शुद्ध रह सके।  इस गर्मी में लोग इस कुंंयेे का शुद्ध और ठंडा पानी पी सकते हैं।  पंच चज्जू राम, पूर्व सरपंच मेजर सिंह, तरसेम चंद, वरिष्ठ नेता अमर सिंह, बोध राज मान्याल, जोगिंदर करडिया, पंच संजय सलारिया, रोशन सिंह भी वहां उपस्थित थे।

Friday, February 19, 2021

DDC Vice Chairman Balwan Singh hold public meeting at village Behain Babetti panchyat Sodam


DDC Vice Chairman Balwan Singh hold public meeting at village Behain Babetti panchyat Sodam. The general demands of the residents were Road Connectivity and Mobile signal. DDC vice chairman Samba Balwan Singh ensured the people that their problem will be solved soon. On the occasion Mandal Pradhan Sumb Balbinder Singh Joginder Kardia Pritam Singh  Chajju Ram were also present.