जिला प्रशासन सांबा ने आज महेश्वर में कटली गांव के पास सड़क किनारे आज एक अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जिसमें एक सरकारी जमीन पर बनी हुई 7 दुकानों को जमींंदोज कर दिया गया। जिला प्रशासन के मुताबिक उनको शिकायत मिली थी कि यह जो जगह है यहां पर यह अवैध निर्माण हुआ है यह एक गैर मुमकिन छपड़ी के अंतर्गत आती है और यह 7 कनाल जमीन थी जिसमें थोड़े हिस्से पर छपड़ी थी और उस लोगों ने इस पर तलब सिंह करनैल सिंह बगैरा ने यहां पर अवैध निर्माण कब्जा किया था और अवैध निर्माण करवाया था जो कि सात दुकाने थी। शिकायत मिलने पर जिला प्रशासन ने अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया और एक जेसीबी की सहायता से उन्होंने इसे तोड़ दिया। जिला प्रशासन जिला कि अतिक्रमण विरोधी यह दूसरी कड़ी है पहली कड़ी में उन्होंने 510 कनाल सरकारी जमीन जोकि रानी सुचेत सिंह स्टेडियम के पीछे की और सांबा कस्बा में स्थित थी उसको खाली करवाया था और आज उन्होंने यह दूसरा अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया है।
पूरा वीडियो नीचे दिए गए लिंक पर देखें
https://www.facebook.com/112829467026437/posts/174304500878933/?extid=GGcmbJMHU57bAWlN&d=null&vh=e
No comments:
Post a Comment