Wednesday, July 29, 2020

आज सांबा के दूरदराज क्षेत्र गोरन में हुआ एक बोरवेल के काम का श्री गणेश।



आज सांबा के दूरदराज क्षेत्र गोरन में एक बोरवेल के काम का श्री गणेश देशराज शर्मा जी की अगुवाई में किया गया। जनता की बड़ी देर से यह डिमांड थी बाबा जी के दरबार में एक बोरवेल होना चाहिए क्योंकि जो श्रद्धालु जहां पर आते थे उनको यहां पर पानी की तंगी का सामना करना पड़ता था इसमें गौरतलब बात यह है कि बाबा गौरन जी का जो दरबार है वहां हर रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं और मंगलवार और इतवार के दिन तो यहां पर इतनी भीड़ जुटती है कि भीड़ को संभालना मुश्किल हो जाता था। इतने लोगों का लंगर बनाने के लिए इतना ज्यादा पानी की आवश्यकता और साथ में लोगों की जो प्लेट धोने के लिए पानी का इस्तेमाल होता था उसमें यहां पर पानी की बहुत तंगी पड़ती थी इसलिए जनता की एक बहुत देर से यह डिमांड थी कि यहां पर एक बोरवेल लगाया जाए इस बोरवेल का शुरू करवाने में यहां की कमेटी के प्रेसिडेंट श्री देशराज शर्मा जी का बहुत योगदान है जिन्होंने इसे लाक डॉउन के चलते हुए भी अपने  प्रयासों से इसका उद्घाटन यहां पर शुरू करवाया इसके लिए उन्हें बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ा क्योंकि लॉकडाउन के चलते बोरवेल की मशीन और इसको चलाने वाले जो इसके ऑपरेटर होते हैं वह मिल नहीं पा रहे थे अनेक प्रयासों से किसी तरह उनका अरेंजमेंट किया गया और यह काम शुरू करवाया गया बाकी लोग जो उनके साथ जहां पर इस उपस्थित थे। उनमें श्री रमेश सिंह तलूर वाले मस्त राम शर्मा गौरन सतपाल शर्मा गौरन रोमाल सिंह दबड़ी गुलशन शर्मा और अजय शर्मा और रमेश शर्मा चंगोतरा आदि उपस्थित थे

No comments:

Post a Comment