Wednesday, July 29, 2020

भारी बारिश के चलते सांबा के नदियां नाले पूरे उफान पर नेशनल हाईवे 44 पानी में डूबा






 भारी बारिश के चलते आए सांबा के सभी नदियां नाले उफान पर आ गए बारिश इतनी जबरदस्त थी कि मेन नेशनल हाईवे 44 है वह पूरी तरह से पानी में डूब गया और पानी उसके साथ लगते घरों और शिवा राइस मिल में घुस गया जिससे वहां बहुत तबाही हुई बहुत नुकसान हो गया सनद रहे कि सांबा टाइम के माध्यम से हम आपको पहले भी बता चुके हैं कि यहां पर जो नेशनल हाईवे है उसकी एलाइनमेंट बिल्कुल गलत हुई है और इसके साथ जो नाले बने हुए हैं वह पूरी तरह से चौक्ड बंद हैं। जिससे कि बारिश का पानी उनमें से निकल नहीं पाता और वह मेन रोड पर आकर बहुत तबाही करता है। पूरे सांबा शहर की गंदगी इस बहते हुए पानी के साथ आकर यहां पर इकट्ठी हो जाती है जो कि एक बिजनेस हब है। यहां पर  स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एक पेट्रोल पंप  एलआईसी ऑफिस केनरा बैंक और शिवा राइस मिल शिवा आइस मिल यह सभी यहां पर इस एरिया में है। पहले भी लोगों ने इसके बारे में प्रशासन से बहुत गुहार लगाई है लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला।

देखें पूरा वीडियो नीचे दिए गए लिंक पर
https://www.facebook.com/112829467026437/posts/164127278563322/?sfnsn=wiwspmo&extid=SKlUCyqrKaHhTvAW&d=n&vh=e

No comments:

Post a Comment