Showing posts with label Local News. Show all posts
Showing posts with label Local News. Show all posts

Tuesday, May 4, 2021

गांव शाह बलोड और दौड़ा के युवकों ने किया पशु तस्करों की एक और कोशिश कौ नाकामयाब करने का दावा। वहीं पशु मालिकों ने कहा कि ले जाया जा रहा था परमिशन के साथ

 


कल बीती रात को जिला सांबा के गांव दौड़ा और शाह बलोड के लड़कों ने पशु तस्करों को पकड़ने का दावा किया जिनके पास कि तकरीबन सौ से डेढ़ सौ की मात्रा में पशु बरामद किए गए। यह सब दुधारू पशु थे जिनमें भैंसों की संख्या ज्यादा थी। वही जो पशु मालिक साथ जा रहे थे उन्होंने यह दावा किया कि वह सब इसको प्रशासन की अनुमति के साथ लेकर लेकर जा रहे हैं उन्होंने बकायदा चालान भी दिखाए। लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि जो शक के दायरे में आती है कि यह लोग रात को ही क्यों निकल रहे थे आधी रात को जाने का इन का तात्पर्य क्या था। हालांकि पुलिस मौके पर पहुंच चुक थी लेकिन उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया अभी तक नहीं दी गई है। तफ्तीश जारी है।

Thursday, September 10, 2020

जमीनी विवाद को लेकर भाजपा कार्यकर्ता और पंच तरसेम लाल ने पूर्व पंच रमेश लाल पर किया जानलेवा हमला






जमीनी विवाद को लेकर आज भाजपा कार्यकर्ता और पंच तरसेम लाल ने पूर्व पंच रमेश लाल पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे उनके सिर पर गहरी और गंभीर चोटें आई। गंभीर चोटों के चलते हुए उनको जिला अस्पताल सांबा में रैफर कर दिया गया। इसके बारे में वहां के सरपंच सूर्य प्रकाश वर्मा और अन्य लोगों ने बताया कि पूर्व पंच रमेश लाल को जो जगह भाजपा कार्यकर्ता और पंच तरसेम लाल के पुरखों ने दी थी जिसकी बकायदा उनके पास वसीयत है। लेकिन पंच तरसेम लाल ने इस जगह पर अपनी निगाह रखी थी और अक्सर इस जगह के लिए वह रमेश लाल के साथ लड़ाई झगड़े करते थे और आज मौके का फायदा उठाते हुए उन्होंने रमेश लाल पर जानलेवा हमला कर दिया और पत्थर से उनके सिर पर गहरी चोटें पहुंचाई। सरपंच सूर्य प्रकाश वर्मा ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि पंच तरसेम लाल को उनके इस गुनाह के लिए सख्त से सख्त सजा दी जाए।

 पूरा वीडियो नीचे दिए गए लिंक पर देखें

DDC Samba reviews Jan Abhiyan programme with Representatives of Panchyati Raj Institutions.

District Development Commissioner, Samba Rohit Khajuria today convened at a meeting of representatives of Panchayati Raj Institutions and reviewed the implementation of Jan Abhiyan Programme scheduled to commence from 10 September in District samba here at Conference hall DC office Samba. During the meeting Assistant Commissioner Revenue Jitender Mishra, Assistant Commissioner Development Sidharath Dhiman, block development councils chairman, Sarpanches and panches of panchayats were present. District development commissioner Samba has seeked cooperation and synergy from the  Sarpanches of the panchayats in making the Jan Abhiyan Programme successful in the district. He exhorted upon all the members present in meeting to make the govt initiative a mass movement and the contours of the programme taking governance to doorstep is achieved. He said maximum thrust shall be given for rural development including completion of old sanctioned projects and also sanctioning of new important works. The members of PRI appraised their expectations and demand from the district administration including release of payments under MGNREGA and other aspects of upcoming govt initiatives. District development commissioner has assured all the genuine demands shall be look after thoroughly.  In the meeting complete information regarding  the B2V-III programme a grassroots level inclusive programme ‘JAN ABHIYAN PROGRAMME’ is commencing from 10th Sept in the district was provided. Giving details on the Jan Abhiyan programme it was also informed that this programme has 3 sectors including ‘Jan Sunvayi’, Jan Adhikar Abhiyan and Unnat Gram Abhiyan. DDC said that on each consecutive Wednesday’s  till 1 oct Block Divas shall be observed across the district while Deputy Commissioner shall hold Jan Abhiyan in his office complex from 9:30am to 11:30 am each day.

Sunday, September 6, 2020

रामगढ के रडमा के गांव के नजदीक कुछ लोगो ने एक युवक पर तेजधार हथियारों से हमला किया। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया


रामगढ के रडमा के गांव के नजदीक कुछ लोगो ने एक युवक पर तेजधार हथियारों से हमला किया जिसमे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । हमलावरों ने युवक पर हमला करके भाग गए। युवक को उपचार के लिए रामगढ अस्पताल पहुंचाया जिसको उपचार देने के बाद जम्मू जीएमसी रेफर कर दिया। घायल युवक ने पुलिस को हमलावरों के नाम दे दिए हैं और पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सभी युवा आरएसपुरा क्षेत्र के रहने बाले हैं।

सांबा में एक गर्भवती महिला ने सड़क किनारे एक दुकान के बाहर बच्चे को जन्म दिया

 सांबा में एक गर्भवती महिला ने सड़क किनारे एक दुकान के बाहर बच्चे को जन्म दिया। मां और बच्ची दोनों सुरक्षित परिजनों का आरोप अस्पताल वालों ने कहा , COVID टेस्ट करवाकर लाओ फिर होगा उपचार।

Saturday, September 5, 2020

Mr Ajat Shatru Singh Sambyal s/o Karan Singh from Kehli Mandi Samba is no more

With profound grief and sorrow we regret to inform the sad demise of Mr Ajat Shatru Singh Sambyal s/o Karan Singh from Kehli Mandi Samba. Cremation will take place today on 05 Sept at 1:30 sharp at Cremation Ghat Samba behind Bhargava Degree College, Samba. It was pertinent to mention that some miscreants had attacked and fired bullets on Mr Ajat Shatru Sambyal few days back in which he was critically wounded and was in the hospital. He could not recover from his wounds and breathed his last.