Wednesday, June 7, 2023

बाबली का गंदा पानी पीने को मजबूर गांव दाबनू के लोग




आज के इस एपिसोड में हम आपको बताएंगे कि किस तरीके से गांव दाबनू के लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। गांव की बोली बिल्कुल ही सूख गई है जिसमें नाम मात्र का गंदा पानी रह गया है। लोगों को पानी पीने का और कोई जरिया नहीं है, कोई स्रोत नहीं है इसलिए वह इस बावली का पानी पीने को ही मजबूर हैं ना पर वहां पर पीएचई की पानी की सप्लाई है ना ही पानी का कोई और स्रोत है। सनद रहे आज से दो-तीन वर्ष पहले भी गांव दाबनू के लोग इस गंदी बबली का पानी पीने के कारण बीमार हो गए थे और बड़ी अफरातफरी में मेडिकल कैंप लगाकर इन लोगों को बचाया जा सका था। पूरा का पूरा गांव ही बीमार हो गया था जो कि उस वक्त की एक बड़ी सुर्खी बना था। लेकिन तब से लेकर आज तक एडमिनिस्ट्रेशन ने इसको सुधारने की कोई कोशिश नहीं की है। पीएचई की तरफ से वहां की पानी की कोई सप्लाई नहीं है पंच सरपंच बीडीसी चेयरमैन इस बाबत क्या कर रहे हैं कोई कुछ नहीं जानता लेकिन लोगों को पानी का कोई स्रोत नहीं है ना ही वहां पर कोई पानी की सप्लाई है। हमारा सांबा एडमिनिस्ट्रेशन से यह अनुरोध है कि इन लोगों को पानी की सप्लाई पहुंचाई जाए और तुरंत रिलीफ के लिए पानी यहां पर भेजा जाए जिससे यह लोग इस गंदी बावली का गंदा पानी पीने को मजबूर ना हो और कोई महामारी ना फैले।

No comments:

Post a Comment