सीमावर्ती क्षेत्र से मेहनत का सफ़र तय कर अवर निरीक्षक के रूप में जम्मू कश्मीर पुलिस में प्रवेश कर आतंकवाद से लोहा मनवाने, नशा तस्करी, पशु तस्करी, असामाजिक तत्वों द्वारा नकरात्मक गतिविधियां, गुंडागर्दी व अन्य अपराधिक मामलों पर अंकुश लगाने के लिए हमेशा ईमानदारी और जज्बे के साथ समाज कल्याण व राष्ट्र हित में कार्य करते अक्सर आदरणीय सहायक पुलिस अधीक्षक बड़े भाई श्रीमान सुरिंदर चौधरी जी को देखा गया है
जो कि अब जिला साम्बा में नियुक्त हैं उनसे भेंट कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के साथ साथ उनके द्वारा लगातार जनकल्याण हेतु किये जा रहे सकरात्मक दृष्टिकोण से कार्य की सराहना भी की। बात करें मेंढर की, रणवीर सिंह पूरा की या साम्बा की इनके द्वारा समाज हित में दी जा रही सेवाएं अतुलनीय हैं।
जम्मूकश्मीर पुलिस में सेवा देने के साथ साथ, समाज सेवा, राष्ट सेवा, खेलों को बढ़ावा व ख़ुद दौड़ में अव्वल दर्जे का प्रदर्शन युवाओं के लिए अपने आप में प्रेरणादायक है। जिला साम्बा को नशा मुक्त, अपराध मुक्त बनाने हेतु किये जा रहे प्रयास राष्ट निर्माण में सराहनीय योगदान है । जिला साम्बा पुलिस के छोटे से लेकर उच्च पदों पर नियुक्त अधिकारी अगर ऐसे जज़्बे व ईमानदारी से कार्य करें तो वो दिन दूर नहीं जब हमारा जिला साम्बा प्रथम श्रेणी में नशा मुक्त व अन्य प्रकार के अपराधों से मुक्त देखने को मिलेगा। मेरा उपराज्यपाल जम्मूकश्मीर श्रीमान मनोज सिन्हा जी व केंद्र सरकार से निवेदन है कि ऐसे कर्मठ, ईमानदार, समाज प्रेमी, देशप्रेमी अधिकारियों को विशेष सम्मान से नवाजा जाना चाहिए।
No comments:
Post a Comment