Friday, March 24, 2023

गांव पंजटीला में मनाया गया शहीदी दिवस; शहीदों की मजारों पर हर बर्ष लगेंगे मेले, वतन् पर मिटने वालों का यही निशाँ बाकी होगा: भगत




कल गांव पंजटीला  में डीडीसी सुभाष भक्त की अगुवाई में शहीदी दिवस मनाया गया जिसमें भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव की प्रतिमायों पर फूल चढ़ाकर उन्हे याद किया गयाा डी डी सी सुभाष भगत ने  शहीदों को इस मौके पर याद किया गया ब उनके पदचिन्हों पर चलने के लिए युबाओं को प्रेरित किया। गया डीडीसी  सुभाष भक्त ने रू 2 लाख इस स्थान को सुंदर बनाने के लिए दिये। उन्होंने सीमा जन कल्याण समिति का भी इस कार्यकर्म का आयोज करने के लिए भी धनयबाद किया और हर साल 23 मार्च को शहीदी दिवस मनाने का भी संकल्प लिया। इस मौौके पर पूरा पंडाल भारत माता के नारों के साथ गूंज उठा पुरा। उनके साथ पूर्ब सरपंच गिरदारी लाल शर्मा, माास्टर जी, संजय जी, बलबीर चौधरी, ओंकार चौधरी, नैब सरपंच राजेश्वर सिंह, capt. जगदेव सम्ब्याल, capt,स्वर्ण सिंह काटल, रणबीर सिंह, आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment