Wednesday, February 22, 2023

24 तारीख़ को भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा मनाएगा नमो किसान दिवस: सरदार सरबजीत सिंह जोहल (डी डी सी रामगढ़ बी )एवं अध्यक्ष बीजेपी किसान मोर्चा जम्मू कश्मीर (युटी)


 आदरणीय किसान भाइयों एवं भाजपा कार्यकर्ता बंधुओं सादर नमस्कार।🙏

जैसा कि यह सर्वविदित है कि आने वाली 24 तारीख़ को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के चार वर्ष पूरे होने जा रहे है।इस उपलक्ष पर भारतीय जनता पार्टी एवं भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा इस दिन को नमो किसान दिवस के रूप में पूरे भारत वर्ष में मना रहा है। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जम्मू कश्मीर भी अपने किसान भाइयों के साथ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के चार वर्ष पूरे होने पर एक बहुत बड़ा कार्यक्रम सहज पैलेस खौड( नंदपुर के पास )आयोजित कर रहा है।इसमें भारतीय जनता पार्टी के सभी बड़े नेता एवं सैकड़ों किसान भाग ले रहे हैं । किसानों की आय दुगुनी हो ,किसान सम्मान के साथ खड़े हों ,किसानों के चेहरों पर मुस्कान हो ,प्रधानमंत्री जी का यही सपना है और इसी सपने को साकार करने के लिए वो दिन रात काम करने कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में भाग लेकर प्रधानमंत्री जी एवं भारतीय जनता पार्टी की किसानों के प्रति योजनाओं का समर्थन करने के लिए आप सब को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाता है ।और हम आशा करते हैं कि आप इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंचकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएंगे और प्रधानमंत्री जी द्वारा किसानों के लिए चलायी जा रही योजनाओं का समर्थन करेंगे।अतः आप सब से एक बार पुनः निवेदन है की सहज पैलेस खौड में पहुँचकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएँ।

 निवेदन कर्ता।

सरदार सरबजीत सिंह जोहल (डी डी सी रामगढ़ बी )एवं अध्यक्ष बीजेपी किसान मोर्चा जम्मू कश्मीर (युटी)

No comments:

Post a Comment