Wednesday, December 14, 2022

सामाजिक कार्यकर्ता अविनाश चौधरी ने पीएम आवास योजना के तहत मिलने वाले घर का काम शुरू करवाया



कहते है की जहां सरकार नहीं पहुँचती वहां सामाजिक कार्यकर्ता पहुँचते है, बिलकुल ऐसा की वाक्या तहसील रामगढ की पंचायत चक सलारियाँ के गांव चक बाना में दखने को मिला है। यहां पर पीएम आवास योजना के तहत अपना घर बनाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चककर लगाने के बाद निराश होकर जब एक परिवार हिम्मत हार गया तो उनके घर को पक्का करवाने और सरकार की योजना का लाभ दिलाने का जिम्मा सामाजिक कार्यकर्ता अविनाश चौधरी ने उठाया। काफी जद्दोजेहद और उच्च अधिकारियो से मिलने के बाद आखिरकार उस निराश परिवार का अपना पक्का घर होने का सपना पूरा हुआ और आज विधिवत रूप से सामाजिक कार्यकर्ता अविनाश चौधरी ने घर के निर्माण कार्य को शुरू करवाया। निर्माण कार्य को शुरू करवाते हुए अविनाश चौधरी ने बताया की सरकार का गरीब को घर देने का दावा सिर्फ सरकारी कागजो तक ही सिमित है। जमीनी स्तर पर लोगो को इसका लाभ समयानुसार नहीं मिल पा रहा है। टीवी के माध्यम से बार बार हर गरीब को घर देने की बात करके सरकार गरीबो के साथ एक मजाक करती आ रही है। उन्होंने बताया की ऐसे कई परिवार है जो पिछले कई वर्षो से पीएम आवास योजना के लाभ का इंतज़ार कर रहे है ,लेकिन जमीनीस्तर पर हालात कुछ ओर ही देखने को मिलते हैं। वहीं उक्त लाभार्थी परिवार ने अविनाश चौधरी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा की उन्होंने तो उम्मीद ही छोड़ दी थी की कभी हमारा भी पक्का घर होगा।  वहीं अविनाश चौधरी ने इस मौके पर क्षेत्र के सभी लोगो से कहा की सरकार की किसी भी योजना का लाभ अगर आपको नहीं मिल रहा है तो आप मुझसे संपर्क कर सकते हैं आपकी हर समस्या के समाधान के लिए हम प्रशासन व सरकार के हर स्तर पर संघर्ष कर हल करवाने का पुरजोर प्रयास करेंगे। इस मौके पर लाभार्थी परिवार सहित, अपने सहयोगी किशोर कुमार, रोमी सिंह व अन्य की मौजूदगी में प्रशासन के उन तमाम अधिकारियों का भी आभार जताया जिन्होंने लाभार्थी परिवार को इस योजना का लाभ दिलवाने के लिए सहयोग किया।

No comments:

Post a Comment