Wednesday, November 24, 2021

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी ने आज जम्मू और कश्मीर में 11,721 करोड़ रुपये के निवेश के साथ कुल 259 किलोमीटर लंबाई की 25 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की रखी आधारशिला

 


केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी ने आज जम्मू और कश्मीर में 11,721 करोड़ रुपये के निवेश के साथ कुल 259 किलोमीटर लंबाई की 25 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इसमें सांबा में बनने वाला फ्लाईओवर जिसकी कुल लंबाई 0.91 किलोमीटर और परियोजना लागत 97 करोड 48 लाख रुपया है, मानसर मोड पर वाहन अंडरपास की कुल लंबाई 0.91 किलोमीटर और परियोजना लागत  22 करोड़ 88 लाख रुपया और एन एच 44 पर ही महेश्वर सर्विस रोड और चीचि माता एलबी यूपी में दो ब्लैक स्पॉट का सुधार जिसकी कुल लंबाई 1. 74  किलोमीटर और परियोजना लागत 18 करोड़ 84 लाख रुपया है

No comments:

Post a Comment