Friday, October 28, 2022

एसएसपी बेनाम तोष का दयालाचक दंगल में लोगों ने किया हार्दिक अभिनन्दन ; दंगल कमेटी ने कहा , एसएसपी की शिरकत से पहलवानों को प्रोत्साहन मिला


 



कठुआ : दयालाचक दंगल कमेटी के निमंत्रण पर दयालाचक का मशहूर  दंगल देखने  पहुँचे  एसएसपी बेनाम तोष का अखाड़े में लोगों ने  हार्दिक अभिनन्दन किया और उनसे  विधिवत् ढंग से  अखाड़ा बंदना के बाद परम्परागत ढंग से ढोल-तालियों के बीच अखाड़े की परिक्रमा करवाई ।

      दयालाचक का मशहूर वार्षिक दंगल कोरोना काल में स्थगित करना पड़ा था जिसके बाद दंगल कमेटी की  निष्ठा के परिणामस्वरूप  पहली बार आयोजित किया गया । इस विशाल दंगल में उत्तरी भारत के महाबली पहलवानों ने अपनी शक्ति , दाव  एवं कुशलता  के जौहर दिखाए और दंगल का आनंद लेने पहुँचे हजारों दर्शकों को मंत्रमुग्ध करके बड़े बड़े ईनाम जीते ।

      आल जम्मू कश्मीर जाट महासभा के प्रधान  एवं पूर्व महापौर जम्मू चौधरी मनमोहन सिंह , गणमान्य व्यक्तिव श्री राज कुमार चडवाल वाले, प्रसिद्ध  समाज सेवक,राधे शाम, सरपंच राकेश चौधरी,  जम्मू कश्मीर के  कठुआ जिले के मशहूर  पहलवान ओमकार सिंह BSF,  दिलावर सिंह सैनी, चौधरी दीवान सिंह  तथा कई अन्य जानी मानी  हस्तियो  ने पहलवानों को आशीर्वाद के साथ  शुभकामनायें दे कर प्रोत्साहित किया।

  दयालाचक दंगल कमेटी ने इस अवसर पर  कहा कि  एसएसपी बेनाम तोष के दंगल में सम्मिलित होने से छिन्ज मेले की महत्ता बढ़ी है , पहलवानों को प्रोत्साहन मिला है और दंगल को चार चाँद लग गए हैं ।    

 गौरतलब है कि एसएसपी बेनाम तोष हीरानगर / दयालाचक  के  थानेदार  भी रहे हैं, और डीएसपी ऑपरेशन  कठुआ तथा एडिशनल एसपी  कठुआ के कार्यकाल के दौरान भी दयालाचक के लोगों के साथ जुड़े रहे और कमांडेण्ट के रूप में   भी लोगों को यथाशक्ति सहयोग दे रहे  हैं ।  दयालाचक दंगल में करीब 75 कश्तियाँ करवाई गई और पहलवानों को बड़े बड़े  नकद इनामों से नवाज़ा गया ।

No comments:

Post a Comment