सांबा के भाजपा कार्यकर्ताओं का एक दल भाजपा के उप प्रधान और पूर्व मंत्री सुरजीत सिंह सलाथिया से मिला जिसमें उन्होंने विशाली देवी को इंसाफ दिलाने की मांग की। भाजपा कार्यकर्ताओं के इस दल में नरेश शर्मा, सूर्य प्रकाश वर्मा सरपंच पूर्व सरपंच रणजीत सिंह और भी बहुत सारे लोग थे। उन्होंने कहा कि विशाली देवी की हत्या हुए आज 2 हफ्ते से भी ज्यादा समय हो गया है लेकिन अभी तक उसके कातिलों का कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस इस मामले में कोई भी नतीजा नहीं निकाल पाई है। उन्होंने पूर्व मंत्री सुरजीत सिंह सलाथिया से कहा कि विशाली देवी की हत्या की गुत्थी को जल्द से जल्द सुलझाया जाए। सुरजीत सिंह सलाथिया जी ने उनकी मांग को बड़ी गंभीरता पूर्वक सुना और उन्होंने कहा कि बच्ची को अवश्य ही इंसाफ दिलाया जाएगा। वह इस मामले में सांबा पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन से बात करेंगे और हायर अथॉरिटी से भी बात करेंगे ताकि इसका हल जल्द से जल्द निकल सके और बच्ची को इंसाफ मिल सके। सनद रहे कि विशाली शर्मा का कोई 15 दिन पहले रहस्यमय परिस्थितियों में सांबा से गायब हो गई थी और उनका शव लुधियाना के समराला चौक में मिला वह किस तरह से यहां से समराला चौक पहुंची, कौन उनको लेकर गया कैसे उनकी हत्या हुई या उन्होंने आत्महत्या की इसके बारे में अभी तक कुछ नहीं पता चल पाया है। विभिन्न संगठनों द्वारा इस मामले में कैंडल मार्च निकालकर इंसाफ की गुहार लगाई गई लेकिन यह सब बेनतीजा रहा। पुलिस अभी तक इस मामले में कोई भी सुराग नहीं खोज पाई है और अंधेरे में ही तीर मार रही है। हमारा भी पुलिस प्रशासन से एक बार फिर यह अनुरोध है कि विशाली शर्मा के कातिलों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और बच्ची को इंसाफ दिलाया जाए।
No comments:
Post a Comment