Monday, August 22, 2022

आजादी के 75 वर्षों के बाद की तस्वीर: गांव दाबनु के लोग स्कूल जाने के लिए बच्चों को कंधे पर बिठाकर गले गले तक पानी को पार करते हुए


आजादी के 75 वर्षों के बाद की तस्वीर। आज भी दूरदराज इलाकों में ना सड़क संपर्क, ना ही दरियों पर कोई पुल का साधन, स्कूली बच्चे किस तरह से अपनी जान जोखिम में डालकर दरिया को पार करके पहुंचते हैं स्कूल देखिए इन तस्वीरों को। यह तस्वीरें सांबा जिला के सुंब ब्लाक के दूरदराज गांव दाबुन की और यहां इसी तरह से लोग अपनी रोजमर्रा की जिंदगी जीने के लिए मजबूर है। जे लोग आज भी अपने बच्चों को स्कूल ले जाने के लिए अपने कंधे पर बिठाकर दरिया बसंतर में गले गले तक पानी को पार करते हैं।

No comments:

Post a Comment