Wednesday, March 9, 2022

पैंथर्स पार्टी का सांबा विधानसभा क्षेत्र में नुक्कड़ मीटिंग ओं का दौर जारी

 




परिसीमन आयोग के तहत रोज असेंबली कांस्टीट्यूएंसीज के बदलते हुए रूप पर लोगों की नाराजगी के मद्देनजर पैंथर्स पार्टी ने भी अब लोगों की नाराजगी का फायदा लेने के लिए नुक्कड़ मीटिंग को का दौर शुरू कर दिया है। इस नुक्कड़ मीटिंग के तहत ही आज सांबा के रख अंब टाली में पार्टी ने एक मीटिंग रखी जिसमें उसके प्रेसिडेंट स्टेट प्रेसिडेंट हर्ष देव सिंह, पूर्व एमएलए सांबा यशपाल कुंडल मौजूद थे। पार्टी द्वारा रखी गई इस मीटिंग में काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और सरकार के प्रति अपनी नाराजगी भी जाहिर की। पार्टी की मीटिंग में कई पूर्व और आसीन पंच सरपंच भी उपस्थित रहे जिसमें सरपंच सरपंच रख अंब टाली विनोद कुमार सरपंच कालीबड़ी कृष्ण जी और बहुत सारे पंच भी उपस्थित थे। उपस्थिति में बोलते हुए बहुत सारे वक्ताओं ने बीजेपी सरकार द्वारा की जा रही विधानसभा क्षेत्रों की परिसीमन की जमकर आलोचना की थी किस तरीके से अपने फायदे की खातिर बीजेपी अलग-अलग दिशाओं को ऑपोजिट पोल्स को जोड़ रही है। इसमें उन्होंने पहला उदाहरण दिया कि किस तरीके से कटली और दयानी को रामगढ़ आरक्षित सीट के साथ जोड़ा जा रहा था और अब किस तरीके से सांबा क्षेत्र को गुड़ा सलाथिया के साथ जोड़ा जा रहा है। इसके अलावा भी लोगों ने अपनी और बहुत सारी समस्याएं गिनाई जिसमें दफा 7 और 8 के तहत आती हुई जमीनों का फर्द ना कटना और जो जमीने सरकार द्वारा लिए गए प्रोजेक्ट में आई है उसका उचित मुआवजा ना मिलने पर भी शिकायत की। इसके बारे में बोलते हुए पैंथर्स पार्टी के पूर्व एमएलए सांबा यशपाल कुंडल और पैंथर्स पार्टी के राज्य अध्यक्ष हर्ष देव सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार के पापों का घड़ा भर गया है और जिस तरीके से उन्होंने लोगों के दिए हुए वोट का नाजायज फायदा उठाया है और लोगों की समस्याओं की परवाह नहीं की है तो आने वाले विधानसभा चुनाव में में लोग इसको बिल्कुल भी नकार देंगे। उन्होंने वह हर संभव कोशिश करेंगे कि लोगों की समस्याओं को समस्याओं से उनको जल्द से जल्द निजात मिले। उन्होंने लोगों से अपील की आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को ज्यादा से ज्यादा वोट दिया जाए जिससे इन लोगों की समस्याओं का त्वरित निदान कर सकें।

No comments:

Post a Comment