Wednesday, March 9, 2022

उधमपुर के सलाथिया चौक पर विस्फोट में 15 घायल, 1 की मौत

 




एक संदिग्ध आतंकवादी घटना में उधमपुर के सलाथिया चौक पर विस्फोट में 15 लोगों के घायल और एक के मारे जाने की खबर है। डॉक्टर ने कहा कि कुल 15 लोग घायल हुए, जिनमें से 1 ने जख्मों कि ताव ना सहते हुए दम तोड़ दिया। वही इस संदर्भ में एसएसपी जम्मू कश्मीर पुलिस उधमपुर विनोद कुमार
 का कहना है कि बम विस्फोट की इंटेंसिटी को चेक किया जा रहा है। अधिक विवरण की प्रतीक्षा है

No comments:

Post a Comment