Saturday, November 20, 2021

लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा से DDC शिल्पा दुबे ने की मुलाक़ात।



विजयपुर । साम्बा ज़िले के साथ साथ अपनी विजयपुर-बी विधानसभा क्षेत्र में आम लोगों के साथ साथ ज़िले के युवाओं को आ रही समस्याओं से अवगत करवाने व उनके समाधान के लिए विजयपुर-बी से ज़िला विकास परिषद शिल्पा दुबे ने जम्मू कश्मीर केंद्र शाषित प्रदेश के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज कुमार सिन्हा से भेंट कर ज़िले की वर्तमान स्थिति बारे अवगत करवाया व उनको समस्याओं के समाधान हेतु व ज़िले में नई ज़रूरतों बारे ज्ञापन सौंपा जिसपर एल जी मनोज सिन्हा ने समय बद्ध तरीके से समाधान हेतु आश्वासन दिया।

ज्ञापन में शिल्पा दुबे ने ज़िला साम्बा के बेरोज़गार युवाओं के लिये एक स्पेशल रिक्रूटमेंट पैकेज, विजयपुर-बी विधानसभा क्षेत्र में सड़कों को नए सिरे से व टिकाऊ बनाना, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ वंचित लाभार्थियों तक पहुंचाना, बिजली के खम्बे व पुरानी तारों की जगह नई तारें लगाना, राजस्व विभाग द्वारा बंद किये फर्द बगैरा के कामकाज को बहाल करना व टोल प्लाजा को स्थान्तरित करना इत्यादि शामिल था।

इस अवसर पर भाजपा के साम्बा ज़िला उपाध्यक्ष अमित दुबे, विजयपुर सिटी प्रधान धीरज शर्मा, एडवोकेट संदीप शर्मा, एन आर आई अजय माथुर व समाज सेवक चन्दर शेखर भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment