Monday, September 6, 2021

करोना का समय और बेचारे टीचर्स

 


जैसा कि आप सभी जानते हैं कि इस वक्त करोना कॉल चल रहा है और करोना की 3rd wave के आने की बहुत सारी संभावना है और सरकार इसके लिए सारे वह कदम उठा रही है कि जिससे इस आने वाली आपदा से बचा जा सके। लेकिन अक्सर देखने में यह आया है कि जैसे कि जो पुराने कोविड-19 में एंप्लाइज लगे हुए थे जिनमें सबसे ज्यादा टीचर हैं उनको हटाया जा रहा है उनकी जगह नए लोगों को लगाया जा रहा है। यह एक बहुत ही अच्छी बात है कि पुराने लोग जो इतने समय से कोविड-19 के लिए समय देते रहे हैं उनके लिए यह एक सुखद समाचार है लेकिन जो नए लगाए जा रहे हैं उनमें सबसे पहले यह देखना चाहिए जैसा कि अब सुनने और देखने में आया है कि वह लोगों को इस तरह से लगा रहा है कि कहीं प्रमंडल वाला टीचर रामगढ़ जा रहा है और कहीं सांबा वाला को  प्रमंडल में लगाया जा रहा है। कितना ही अच्छा होता अगर सांबा वाले लोग सांबा में एडजस्ट हो जाते और प्रमंडल वाले प्रमंडल में और बाकी रामगढ़ में। सुनने में आया है कि इन सब के पीछे अक्सर एक सिफारिश रहती है कि जो सारा खेल को खराब करती है कोविड के इस समय में हम सबका कोविड-19 नियमों का पालन करना और खुद से बचने के लिए उपाय करना और प्रशासन का सहयोग करना एक बहुत ही जरूरी बात है। लेकिन जो कुछ ऐसे लगे हैं जो इन चीजों की तरफ ध्यान नहीं देते इंप्लाइज का इसमें कुछ फायदा हो वह कम से कम अपने घर को भी अटेंड कर सके और अपनी ड्यूटी भी निभा सके। तो हमारा प्रशासन से यह अनुरोध है कि ऐसे आफिसर जो इस ढंग से लोगों की नियुक्ति करते हैं कि जिससे लोगों को परेशानी का सबब बन जाता है उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। तो सुंब अपडेट की तरफ से हमारा जिला प्रशासन को यह अनुरोध है कि जितने भी इंप्लाइज हैं और जिनमें खासकर गवर्नमेंट टीचर हैं उनका यह ध्यान रखा जाए कि वह अपनी जोन में ही ड्यूटी अच्छे ढंग से निभा सकते हैं जो उनके लिए भी अच्छा है और प्रशासन के लिए भी अच्छा है।

No comments:

Post a Comment