Thursday, August 26, 2021

आज सुंब के युवाओं ने सुंब में चलाया एक सफाई अभियान


 अपने गांव की साफ सफाई के प्रति जागरूक होने के कारण आज सुंब के युवाओं ने सुंब में एक सफाई अभियान चलाया। इस सफाई अभियान का मकसद स्वच्छता को बरकरार रखना था और बरसात के मौसम में मक्खी मच्छर ना पनपे, किसी तरह की कोई बीमारी ना हो, इसको भी ध्यान में रखना था। युवाओं ने बहुत ही उत्साहित होकर सफाई अभियान में हिस्सा लिया और सुंब के चौपाल की और आसपास के इलाके की सफाई की। लोगों ने उनके इस प्रयास की बहुत ही प्रशंसा की

No comments:

Post a Comment