Monday, April 12, 2021

महाराष्ट्र में फिर से लग सकता है लाकडाउन है। प्रवासी मजदूरों में मची अफरा-तफरी।


 देश के कुछ राज्यों में में लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस के मामलों को देखते हुए वहां पर फिर से लाकडाउन लग सकता है जिनमें महाराष्ट्र प्रमुख है। इस बात के अंदेशे से 
 प्रवासी मजदूरों में मची अफरा-तफरी मच गई है। महाराष्ट्र में इस इतवार को ही 23294 कोरोनावायरस के मामले सामने आए हैं जिनमें से तीन 349 लोग इस बीमारी की वजह से मर चुके हैं। अगर हम बात करें तो इस अप्रैल महीने में रोज 40000 केस सामने आ रहे हैं और सिर्फ 11 दिनों में ही जो करोना के केस है उनकी संख्या 5 लाख 94 हजार 179 पहुंच चुकी है। इसी बात को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार से लेकर वीकेंड लॉकडाउन लगाया था जो कि सोमवार सुबह (आज सुबह) 7:00 बजे खत्म हुआ। तो इन सब हालात को देखते हुए सरकार वहां पर लॉकडाउन लगा सकती है इसका अंदेशा होते ही जो वहां पर प्रवासी मजदूर है उनमें एक बार फिर से अफरा-तफरी मच गई है और वह अभी से जिस भी तरह से उनको जिस तरह का साधन मिल रहा है वह निकलने की सोच रहे हैं। पिछली बार के हालात को याद रखते हुए इस बार वह किसी तरह का रिस्क मोल नहीं लेना चाहते हैं। महाराष्ट्र मे कोरोनावायरस की यह दूसरी लहर निश्चित ही लॉक डाउन का कारण बन सकती है।

No comments:

Post a Comment