Thursday, April 1, 2021

डीसी मैडम अनुराधा गुप्ता जी के पब्लिक दरबार में ट्रैक्टर एसोसिएशन के लोगों ने सांबा के लोगों के साथ मिलकर किया एक प्रोटेस्ट डेमोंसट्रेशन


 आज डीसी ऑफिस सांबा नंदनी हिल्स कांपलेक्स में उस में स्थिति बड़ी हास्यप्रद हो गई जब डीसी मैडम अनुराधा गुप्ता जी के पब्लिक दरबार में ट्रैक्टर एसोसिएशन के लोगों ने सांबा के लोगों के साथ मिलकर एक प्रोटेस्ट डेमोंसट्रेशन कर दी। यह लोग माइनिंग माफिया द्वारा एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा बताए गए रेट से ज्यादा पैसे मांगे जाने को लेकर प्रोटेस्ट कर रहे थे इन लोगों का यह भी आरोप था कि माइनिंग माफिया द्वारा उनको पर्ची ना दिए जाने के कारण उनकी गाड़ियां पिछले दो-तीन दिन से वहीं पर खड़ी है जिससे उनको खाने के लाले पड़ गए हैं सनद रहे कि पिछले डीसी रोहित खजूरिया ने रेत का एक रेट तय किया गया था जो कि ढाई सौ रुपया पर सैकड़ा के हिसाब से पड़ता है। लेकिन माइनिंग माफिया वाले यही रेट ₹600 में 1200 में दे रहे थे जिससे लोगों में हाहाकार मची हुई थी और जो ट्रैक्टर ट्रैक्टर ट्राली वाला उनकी बात नहीं मानता है तो उसको वह धमकाते भी थे और साथ में उसको मजबूर करते थे कि वह बड़े हुए रेट पर ही रेत ले। अब परसों की बात है उन्होंने इन लोगों को पर्ची देना बंद कर दिया जिससे बिना पर्ची का चालान नहीं मिलने के कारण वह अपनी गाड़ी वहां से कहीं भी नहीं ले जा सकते। इसी बात को लेकर आज सांबा के कुछ लोग और ट्रैक्टर टिप्पर एसोसिएशन वाले डीसी मैडम अनुराधा गुप्ता के दरबार में गए थे। मैडम द्वारा हालांकि बात करने की वह बात की गई लेकिन लोग इस बात पर अड़े रहे कि अभी माइनिंग साइट पर जाया जाए जितने टिप्पर ट्रैक्टर ट्राली वहां पर खड़े हैं उनको किसी तरह से वहां से पर्ची समेत निकाला जाए। लोग प्रोटेस्ट करते हुए इतने जोश में आ गए कि वह डीसी मैडम  की गाड़ी के आगे ही लेट गए जिससे स्थिति बड़ी हास्य पद बन गई और बाद में मैडम अनुराधा गुप्ता को उनके साथ दरिया बसंतर में जा पड़ा और मौके पर जाकर हिदायतें देनी पड़ी।

No comments:

Post a Comment