Tuesday, March 16, 2021

सब्जी मंडी आढ़ती यूनियन दियालाचक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मंडी के चड़वाल में चयनित भूमि पर बसाने की कि मांग


सब्जी मंडी आढ़ती यूनियन दियालाचक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मंडी के चड़वाल में चयनित भूमि पर बसाने की कि मांग। आज सब्जी मंडी आढ़ती यूनियन दियालाचक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मंडी के चड़वाल मे चयनित भूमि पर बसाने की मांग को उठाया उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 2014 में हमें चड़वाल में हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंंट द्वारा भूमि दिखाई गई थी और उनको वहां पर एक एक दुकान अलाट करने की बात कही गई थी, जिसके लिए हर एक से ₹50000 लिया गया था। उन्होंनेे कहा की लेकि इतने बरस बीत जाने के बावजूद भी अभी तक उनको वहां पर अभी तक उनको उन दुकानों की अलाटमेंट  नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि इस वक्त वह प्राइवेट भूमि पर बैठे हुए हैं। जब भी वह इस संदर्भ  में आवाज उठाते हैं तो उनको कहा जाता है कि अभी तक जो भूमि की किस्म है वह चेंज नहीं हुई है इसलिए उनको अभी जगह नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि वह सरकार से यह अनुरोध करते हैं कि जो जमीन उनके लिए चड़वाल में चयनित की गई थी और जिसके एवज में उनसे ₹50000 एडवांस में लिया गया था उस जमीन को जल्द से जल्द उनको दिया जाए ताकि वह सरकार द्वारा चयनित उस भूमि में बैठकर अपनी आजीविका चला सकें।

No comments:

Post a Comment