यूथ फॉर सोसाइटी के सुंब बेल्ट के प्रेसिडेंट पंकज शर्मा और उनकी टीम ने एक गौ माता जिसकी दोनो टांगे गाड़ी चढ़ने के कारण टूट चुकी थी, उन्होंने आज उस गौ माता का उपचार किया उन्होंने गाय माता जो की गाड़ी की टक्कर लगने के साथ एक नाले में गिर गई थी उसको कहां से निकाला और उसका सही ढंग से उपचार किया। क्षेत्र के लोगों ने उनके काम की बहुत तारीफ की है। इसके अलावा सांबा में भी जानवरों के लिए कोई अस्पताल ना होने के कारण यहां के जितने भी लोग हैं अगर उनकी गाय को कुछ हो जाता है तो उनको आरसपुरा लेकर जाना पड़ता है। यहां के लोग बहुत लाचार हैं जिन्होंने अपने घर में कोई जानवर रखा है वह तो उसका इलाज करवा देते हैं लेकिन सड़क के किनारे घूमते हुए आवारा मवेशियों का क्या हाल होगा। लोगों के बार-बार अनुरोध करने के बावजूद भी अभी तक इस क्षेत्र में यंहा तक सांबा डिस्टिक में कोई भी वैटनरी डाक्टर नहीं पहुंचा है जो जानवरों का सही तरीके से इलाज कर सके। टीम जम्मू के सांबा डिस्टिक के प्रेसिडेंट अनुपम शर्मा और उनके साथ यूथ फॉर सोसायटी के चेयरमैन राहुल संब्याल ने सांबा के चीफ वैटनरी आफिसर से इस बारे में बात की थी लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकला है और अभी तक यहां पर जानवरों का सही ढंग से इलाज करने के लिए कोई वेटरनरी डॉक्टर और वैटनरी का सही अस्पताल नहीं है।
No comments:
Post a Comment