सुंब के बलेतर पंचायत में एक भालू के आने से लोगों में फैला खौफ। सुंब के बलेतर पंचायत में एक भालू के आने से लोगों में खौफ फैल गया है। सूत्रों के मुताबिक सुंब पंचायत में एक बकरवाल परिवार ने भालू को खैर के पेड़ पर चढ़े हुए देखा और डर कर वो वहां से भाग गए। लोगों में यह अफवाह फैल रही है कि अभी हफ्ता पहले जो गौरन के पास गांव में चार लोगों को एक किसी ने काट खाया था और बुरी तरह से जख्मी कर दिया था, जिसमें एक औरत की कलाई की हड्डी भी बुरी तरह से टूट गई थी और उनको जम्मू लेकर जाना पड़ा था, कि वो काम किसी पागल कुत्ते का नहीं था क्योंकि कुत्ता तो लोगों को दिखाई नहीं दिया था। जिन लोगों को रात के समय काटा गया था उन्होंने ने भी अंदाजा ही लगाया था। लेकिन जिस तरीके से काटा गया था और जितने जख्म गहरे थे और कलाई की हड्डी किस बुरी तरह से टूटी हुई थी यह काम किसी कुत्ते का नहीं लगता था क्योंकि कुत्ते के जबड़े में इतना जोर नहीं होता है। अब आम लोगों में यह अफवाह है कि यह काम इसी भालू का था यह पहले गोरन पंचायत में गया था अब यह यहां पर आया है। बकरवाल परिवार के लोगों के अनुसार से यह भालू इतना बड़ा नहीं है। अभी यह छोटा भालू ही है और अगर कहे तो भी यह भालू का बच्चा ही है। लेकिन जिस तरीके से यह इस इलाके में घूम रहा है इसमें लोगों में डर बढ़ गया है कि कहीं यह किसी को मार ना दे और ऐसे भी एक संरक्षित जीव है तो वन विभाग वालों का भी फर्ज बनता है कि इसको किसी प्रकार की दुर्घटना से बचाया जाए तो हमारा अपने माध्यम से अपने अनुरोध है कि वह किसी तरह से इस बच्चे को पकड़ कर वापस घने जंगल मैं पहुंचाया जाए आए नहीं तो किसी तरह का हादसा होने की आशंका है और कहीं गुस्से में क्रोधित होकर लोग इसको ही ना मार डालें। इसलिए प्रशासन से और वन्य विभाग से हमारी यह विनती है कि किसी तरीके से इस भालू के बच्चे को पकड़ कर वापस पहुंचाया जाए।
No comments:
Post a Comment