Friday, November 20, 2020

चुनावी दंगल: सुंब संभाग

 


जैसे-जैसे डीडीसी चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं तो चुनावों के जो नए समीकरण बन रहे हैं उससे लोगों को एक अलग ही तरह की नजारा देखने को मिल रहा है। राजनीतिक सरगर्मियां बहुत ज्यादा तेज हो चुकी हैं अगर हम सांबा डिस्ट्रिक्ट की बात करें तो यहां पर सबसे ज्यादा जो चुनावी दंगल में उल्ट फेर हो रहे हैं वह सांबा के सुंब ब्लॉक से हो रहे हैं। वहां पर अगर हम देखें तो पहले पैंथर्स पार्टी ने वहां पर महेंद्र सिंह मनकोटिया को उतारा था महेंद्र सिंह मनकोटिया को उतारते ही वहां के मंडल प्रधान और पूर्व सरपंच कारड पंचायत रंजीत सिंह नीटू जिन्होंने पहले ही सोशल मीडिया के जरिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा कर दी थी ने बगावत कर दी और उन्होंने आजाद उम्मीदवार के तौर पर डीडीसी चुनाव में उतरने का फैसला किया और सुंब ब्लॉक में मीटिंग में भी करना शुरू कर दी। उससे भी पहले कि अगर हम बात करें तो वहां पर पैंथर्स पार्टी के एक कार्यकर्ता ने वहां पर पहले ही सुुंब रोड को लेकर संघर्ष को शुरू किया था। उन्होंने एक ठोस रणनीति अपनाई थी अगर हम रोड नहीं बनी तो हम वोट नहीं देंगे और इस एक्शन से उन्होंने इस चुनाव को बहिष्कार करने का फैसला किया था। जिसको काफी जन समर्थन भी मिला था। पैंथर्स पार्टी ने मौके की नजाकत को भांपते हुए महेंद्र सिंह मनकोटियाा की उम्मीदवारी कैंसिल कर दी और उसकी जगह रणजीत सिंह नीटू की उम्मीदवारी की घोषणा कर दी। जो भी हो इस नाम से उनकी बहुत ज्यादा किरकिरी हुई।  अगर हम बीजेपी की बात करें तो बीजेपी ने सुंब ब्लॉक से एक नये उम्मीदवार बलवान सिंह को मैदान में उतारा है जो कि एक रिटायर्ड गवर्नमेंट मुलाजिम है और एक बड़े ही अच्छे व्यक्तित्व के मालिक हैं। लेकिन कुछ बीजेपी के पुराने कार्यकर्ता इस बात को लेकर नाराज हो गए हैं और उन्होंने भी आजाद उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरने का फैसला किया है और सोशल मीडिया के जरिए वह इस बात का ब्यांं कर रहे हैं। हालांकि अनुशासन को लेकर बीजेपी पार्टी काफी सख्त है फिर भी कुछ भी हो सकता है। यहां तक कांग्रेस पार्टी की बात है तो कांग्रेस पार्टी इस वक्त मृतप्राय ही है। पूरे भारतवर्ष में जेएंडके में सभी जगह एक ही हाल है। लेकिन कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इस बार सुंब सीट से एक सौम्य व्यक्तित्व वाले व्यक्ति यशपाल शर्मा जी को मैदान में उतारा है जो कि अपने अच्छे स्वाद के लिए जाने जाते हैं तो इस तरह से कांग्रेस पार्टी भी इस चुनावी बिगुल फूंक दिया है। इन सब के अलावा कई पूर्व सरपंच भी यहां से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं  खासकर के अगर हम बात करें तो बलेतर पंचायत के सरपंच सूर्य प्रकाश वर्मा की स्थिति भी काफी मजबूत है अगर वह इस चुनावी दंगल में हिस्सा लेते हैं तो विभिन्न पार्टियों के लिए वह काफी मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। इस तरह से हम देखें तो मुकाबला बहुत ही रोचक होने वाला है क्योंकि सबसे बड़ी बात है कि नाराज कार्यकर्ता को मनाने की। इस बारे में अब सारी पार्टियां चिंतित हो गई है और उन्होंने अपने नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने का सिलसिला शुरू कर दिया है। जो भी हो सांबा के सुंब ब्लॉक की टिकट से जो चुनावी मुकाबला होगा वह देखने योग्य होगा।

No comments:

Post a Comment