जैसे ऐसे डीडीसी चुनावों की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे ही इस में चुनाव लेने वाले उम्मीदवारों की भी लिस्ट लंबी होती जा रही है। कहीं कोई आजाद उम्मीदवार के तौर पर खड़ा हो रहा है और कईयों के कयास लगाए जा रहे हैं कि उनको पार्टी की तरफ से टिकट मिलेगी और कहीं कोई पार्टी का टिकट ना मिलने से बेचैन है और अपनी दावेदारी पेश कर रहा है। ऐसी हम बात करें तो सांबा के सुंब संभाग के कारड पंचायत से पूर्व सरपंच रणजीत सिंह नीटू ने जो कि पहले पैंथर्स पार्टी की उम्मीदवारी होने की दावेदारी पेश कर रहे थेः अब उन्होंने पार्टी की तरफ से कोई टिकट ना मिलने पर आजाद उम्मीदवार के तौर पर खड़े होने का फैसला किया है। आज इसी सिलसिले में उन्होंने सुंब ब्लॉक में एक पब्लिक मीटिंग की और वहां पर अपनी आजाद उम्मीदवार होने का दावा पेश किया। उनके साथ काफी संख्या में लोग मौजूद थे, जो कि नारे लगा रहे थे कि रंजीत सिंह आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं। कई लोगों ने इसमें आरोप लगाया कि पार्टी की तरफ से जिस को डीडीसी में उम्मीदवारी दी गई है वह आदमी इस वक्त सुंब में नहीं रहता है। लोगों की यह मांग थी कि जो उम्मीदवार है वह सुंब का ही होना चाहिए। क्योंकि आगे ही पैंथर्स के कई कार्यकर्ता पार्टी से नाराज हैं और उम्मीदवारी ने मिलने से अपना रोष प्रदर्शन कर चुके हैं और अभी भी उनका धरना प्रर्दशन जारी है ऐसे में कारड पंचायत के पूर्व सरपंच रणजीत सिंह नीटू का भी पार्टी के खिलाफ होना पार्टी के लिए एक और मुसीबत खड़ी कर सकता है और सुंब ब्लॉक से उनके उम्मीदवार के जीतने के मसले पर उनकी उम्मीदों को धूमिल कर सकता है।
No comments:
Post a Comment