Friday, October 9, 2020

बिजली ट्रांसफार्मर बना लोगों के जी का जंजाल। लोगों की जान को खतरा

 

जिला सांबा के गांव रयोर जो कि ब्लॉक सुंब के अंतर्गत आता है वहां पर बिजली का ट्रांसफार्मर कई सालों से जमीन पर ही पड़ा है। इस बिजली ट्रांसफर ट्रांसफार्मर से कई बार कई जानवरों की जान जा चुकी है और लोगों के लिए भी खतरा बना हुआ है खासकर बरसात के दिनों में जब बारिश गिरती है तो इस ट्रांसफार्मर के पास से गुजरने में ही लोगों को डर लगता है कि कहीं उनको बिजली का करंट लग ना जाए। पूर्व सरपंच रणजीत सिंह नीटू और लोगों ने इसके बारे में प्रशासन से कई बार अपील की कि इस ट्रांसफार्मर को उठाकर खंभों पर रख दिया जाए या इसका कोई प्लेटफार्म बनाकर उसके ऊपर रख दिया जाए लेकिन आज तक प्रशासन ने उनकी यह बात नहीं सुनी है। गांव के लोगों में इसके बारे में बहुत रोष है और वह प्रशासन से यह फिर से यह अपील करते हैं कि इस ट्रांसफार्मर को खंबे लगाकर उसके ऊपर रख दिया जाए नहीं तो इससे किसी इंसान की जान भी जा सकती है खासकर बच्चों को इससे बहुत खतरा है क्योंकि उन्हें इस बात की समझ नहीं होती कि बिजली का करंट कितना जोरदार होता है और इस से जान भी जा सकती है।

https://youtu.be/TP97wwFJdek

No comments:

Post a Comment