यूथ फॉर सोसायटी के चेयरमैन राहुल संब्याल ने आज नवनियुक्त सेक्रेटरी धर्मार्थ ट्रस्ट गोपाल शर्मा जी के साथ मुलाकात की और बहुत से मुद्दों के बारे में विचार विचार विमर्श किया। चेयरमैन राहुल संब्याल जी ने गोपाल शर्मा को उनके सेक्रेटरी नियुक्त होने पर बधाई दी और साथ में सांबा के प्राचीन रानी मंदिर जो कि एक बहुत ही प्राचीन शिव मंदिर है और सांबा के महाराजाओं से संबंध रखता है और सांबा की प्राचीन विरासत है उसका जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि धर्मार्थ ट्रस्ट ने उस मंदिर को बहुत ही संभाल के रखा है और उसका नव निर्माण भी हुआ है लेकिन जो मंदिर को जाने वाला रास्ता है वह बिल्कुल ही कच्चा है और मंदिर के ठीक आगे एक गंदा नाला बहता है यहां पर कोई पार जाने के लिए पुलिया नहीं है। बरसात के दिनों में तो बहुत ज्यादा प्रॉब्लम होती है और यह गंदा नाला वहां के इस प्राचीन शिव मंदिर को उसकी खूबसूरती को धब्बा लगाता है। उन्होंने कहा कि मंदिर के पास बहुत सारी जमीन है और कहीं उस जमीन पर अगर किसी ने गलत तरीके से अपना कब्जा करके रखा है तो उसे भी छुड़ाया जाना चाहिए और उस मंदिर की जमीन का अगर सही तरीके से अगर इस्तेमाल हो तो वह मंदिर की रखरखाव के लिए बहुत ही अच्छा होगा उस से मंदिर का रखरखाव और बहुत अच्छे ढंग से हो सकता है। नवनियुक्त सेक्रेटरी गोपाल पार्थसारथी शर्मा ने राहुल संब्याल की बातों को बहुत ही ध्यान पूर्वक सुना और उन्होंने उनको आश्वस्त किया कि वह जल्द ही इस बारे में कोई उचित कदम उठाएंगे और वह सिर्फ यही मंदिर ही नहीं जितने भी धर्मार्थ ट्रस्ट के मंदिर हैं जो उनके अंतर्गत आते हैं उनकी सभी की देखभाल और किस तरीके से उनका उचित रखरखाव किया जाए इसके बारे में विचार विमर्श कर रहे हैं। चेयरमैन राहुल ने उनको सांबा में आने का निमंत्रण भी दिया कि जिससे वह खुद आकर स्थिति का आकलन करें जिसमें जिसको सेक्रेटरी गोपाल शर्मा ने सहर्ष स्वीकार कर लिया और कहा कि निकट भविष्य में जब भी उनको मौका मिलेगा वह सांबा में जरूर आएंगे और रानी मंदिर जो कि सांबा के जो राजा थे उनकी रानी का मंदिर है और राजवंश से संबंधित है और बहुत ही प्राचीन धरोहर हैं उस प्राचीन शिव मंदिर की जो भी स्थिति होगी उसका जायजा लेकर उसको दुरुस्त करने की पूरी कोशिश करेंगे। राहुल संब्याल के साथ प्रकांड पंडित दर्शन शर्मा भी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment