Saturday, September 12, 2020

पूर्व पंच रमेश लाल पर हुए कातिलाना हमले के 2 दिन बीतने के बावजूद हमलावर भाजपा कार्यकर्ता और पंच तरसेम लाल की गिरफ्तारी न होने से गुस्साए लोगों ने आज SSP आफिस और सुंब में किया विरोध प्रदर्शन





पूर्व पंच  रमेश लाल पर हुए कातिलाना हमले के 2 दिन बीतने के बावजूद अभी तक हमलावर भाजपा कार्यकर्ता और पंच तरसेम लाल की 

गिरफ्तारी न होने से गुस्साए लोगों ने आज सुबं में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अगुवाई पैंथर्स पार्टी के निशु जी कर रहे थे लोगों ने बीजेपी के खिलाफ नारे लगाए और यह आरोप लगाया कि बीजेपी अपने कार्यकर्ता और पंच तरसेम लाल को बचाने के लिए पुलिस पर दबाव बना रही है कि उसको ना पकड़ा जाए। लोगों ने उसके बाद वहां से निकल कर एसएसपी सांबा के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया उस समय उनके साथ बलेतर पंचायत के सरपंच सूरज प्रकाश वर्मा भी उपस्थित थे। वहां पर सरपंच सूर्य प्रकाश वर्मा ने लोगों ने यह आरोप लगाया कि वह अस्पताल में पूर्व पंच रमेश लाल से मिलने गए थे वहां डॉक्टरों ने बताया कि वह गहन चिकित्सा कक्ष में है और उनकी हालत बहुत नाजुक है। उनका 4 घंटे लंबा ऑपरेशन हुआ था और उसके बाद अभी उनको होश नहीं आई है। डॉक्टरों ने कहा कि उनकी हालत बहुत गंभीर है और अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। सरपंच सूर्य प्रकाश वर्मा ने यह आरोप लगाया कि यह कातिलाना हमला यह बीजेपी कार्यकर्ता और पंच तरसेम लाल की एक पूर्व नियोजित साजिश थी और 2 दिन बीतने के बावजूद अभी तक पुलिस उसको पकड़ नहीं पा रही हो प्रशासन इसके खिलाफ कुछ नहीं कर पा रहा। उन्होंने कहा कि यह भाजपा के जो बड़े नेता है वह अपने कार्यकर्ता और पंच तरसेम लाल को बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं और पुलिस वालों पर दबाव बना रहे हैं उसको ना पकड़ा जाए। उन्होंने रमेश लाल के घर वालों को भी सुरक्षा देने की बात कही। उन्होंने कहा कि किसी भी तरीके से ऐसे कातिलाना हमले के जिम्मेदार पंच तरसेम लाल को पकड़ा जाना चाहिए और जिस पर हमला हुआ है उस को न्याय मिलना चाहिए।

1 comment: