Thursday, October 1, 2020

प्लूरा के युवाओं ने हाथरस मैं शहीद हुई युवती को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाला


हाथरस में भी एक बहन इंसाफ न्याय की भीख मांगते मांगते   शहीद हो गयी। आज प्लूरा के युवाओं ने इस बहन को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाला। इस मौके पर युवायों ने कहा कि हाथरस मैं जो हुआ वह बिल्कुल गलत है किसी की बेटी के साथ बहन के साथ ऐसी घटना का होना यह पूरे देश को शर्मिंदा करता है। उन्होंने कहा कि कैसे एक अबला के साथ इतनी बदसलूकी होती है उसके साथ इतना जुल्म होता है वह दम तोड़ देती है और पुलिस बिना शव परिजनों को सौंपे उसको रात को ही जला देती है। परिजनों को मिलने भी नहीं दिया जाता आखिर क्या वजह थी कि एक शव को रात के 2:30 बजे फूकना पड़ा और परिजनों को शव नहीं सौंपा गया। एक बेटी की जीभ काट ली जाती है रीढ़ की हड्डी तोड़ दी जाती है वह बेटी इलाज के अभाव में दम तोड़ देती है। उस बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए पूरे देश के युवा उसके साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि इंसाफ की जंग यह लड़ाई आगे भी जारी रहेगी और वह इसी तरह से आगे भी प्रदर्शन करते रहेंगे इस मौके पर निखिल, चौधरी आदित्य सिंह, अभिनंदन, अमन, विनोद, रोहित, रजत, अभी गुज्जर, दीपक, नितीश, मनीष, नितिन, अरुण, अमित , कानू और बहुत सारे  युवा इस कैंडल मार्च मे शामिल हुये।

No comments:

Post a Comment