Sunday, September 20, 2020

पंचायत कारड गांव प्यूर की गर्भवती महिला रास्ते में हुई बीमार। किसी तरह से चारपाई पर लादकर पहुंचाया गया अस्पताल

जिला सांबा पंचायत कारड गांव प्यूर की एक गर्भवती महिला जो कि अस्पताल में अपना चेक करवाने जा रही थी वो रास्ते में बीमार हो गई क्योंकि कारड पंचायत से लेकर सुबं तक कोई सड़क मार्ग नहीं है और जो पैदल रास्ता है वह काफी दुर्गम है जिसमें एक पहाड़ को चढना पड़ता है फिर उसको उतरना पड़ता है इस दुर्गम मार्ग मार्ग पर आने जाने के लिए और कोई साधन नहीं है और सिर्फ घोड़े और खच्चर ही यहां पर जा सकते हैं तो फिर किसी तरह से  प्यूर गांव के लड़कों ने उस गर्भवती महिला को चारपाई पर लादकर सुबं हॉस्पिटल में पहुंचाया। लोगों मैं इस बात को लेकर काफी रोष है। सनद रहे कि इसी तरह से इस पंचायत के साथ ही लगती है एरिया में जो कि इसी की तरह दुर्गम है गांव समोठा कि एक गर्भवती महिला की ऐसे ही मृत्यु हो गई थी। खासकर जब बरसात के दिन हो तब तो उनको यहां पर पहुंचने के लिए बहुत ही मुश्किलातोंतों का सामना करना पड़ता है क्योंकि एक तो दरिया बसंतर में पानी का बहाव तेज होता है और दूसरा उसको पार करने का कोई साधन नहीं है वहां के लोगों ने इस समस्या के बारे में प्रशासन को काफी समय से अवगत कराया है लेकिन अभी तक उसका कोई हल नहीं निकला है।

पूरा वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://youtu.be/ZLyWXrp6SbQ

No comments:

Post a Comment